Advertisement
  • होम
  • top news
  • ओवैसी ने संसद में लगाए बाबरी जिंदाबाद के नारे, पूछा- क्या ये सिर्फ एक धर्म की सरकार है?

ओवैसी ने संसद में लगाए बाबरी जिंदाबाद के नारे, पूछा- क्या ये सिर्फ एक धर्म की सरकार है?

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. इस बीच सुबह 11 बजे लोकसभा में राम मंदिर निर्माण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन के दौरान बाबरी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से […]

Advertisement
ओवैसी ने संसद में लगाए बाबरी जिंदाबाद के नारे, पूछा- क्या ये सिर्फ एक धर्म की सरकार है?
  • February 10, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. इस बीच सुबह 11 बजे लोकसभा में राम मंदिर निर्माण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन के दौरान बाबरी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि क्या ये सिर्फ एक धर्म की सरकार है?

इंसाफ जिंदा है या फिर जुल्म को…

लोकसभा में ओवैसी ने कहा कि शिंदे गुट के एक नेता कह रहे हैं कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पूजा-पाठ कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें डिस्टर्ब न किया जाएगा. आज मोदी सरकार उन्हीं नरसिम्हा राव को भारत रत्न दे रही है. मैं कहना चाहता हूं कि क्या कहा इस सरकार में इंसाफ जिंदा है या फिर जुल्म को बरकरार रखा जा रहा है.

सिर्फ एक वर्ग के लिए बोलेंगे पीएम

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार आज मुसलमानों को संदेश दे रही है कि आप अपनी जान बचाना चाहते हैं या फिर इंसाफ चाहते हैं. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मैं भीख नहीं मागूंगा. पीएम मोदी आज जब सदन में जवाब देंगे तो क्या वो सिर्फ हिंदुत्व से जुड़े लोगों को जवाब देंगे या फिर देश के 140 करोड़ लोगों को जवाब देंगे. इसके साथ ही ओवैसी ने अपने भाषण के अंत में दो बार बाबरी मस्जिद जिंदाबाद के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें-

‘…सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’, प्राण प्रतिष्ठा पर असदुद्दीन ओवैसी का बया

Advertisement