Advertisement
  • होम
  • top news
  • OTT Platform : अभिनेता विक्रम सिंह चौहान करेंगे ” दीवाने दो ” एल्बम में साशा शेट्टी के साथ करेंगे डांस, तो वेब सिरीज़ में अजय देवगन और ईशा देओल के साथ करेंगे डेब्यू

OTT Platform : अभिनेता विक्रम सिंह चौहान करेंगे ” दीवाने दो ” एल्बम में साशा शेट्टी के साथ करेंगे डांस, तो वेब सिरीज़ में अजय देवगन और ईशा देओल के साथ करेंगे डेब्यू

Entertainment :- OTT Platform,टीवी अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ( Vikram Singh Chauhan ) जल्द ही दर्शकों के बीच एक म्यूजिक एल्बम में आने वाले हैं। इस एल्बम में उनके साथ मशहूर डांसर साशा शेट्टी भी नज़र आएंगी । वही विक्रम वेब सिरीज़ ” रुद्र ” में भी डेब्यू करने वाले हैं। इस वेब सिरीज़ में […]

Advertisement
OTT Platform
  • February 2, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

OTT Platform,टीवी अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ( Vikram Singh Chauhan ) जल्द ही दर्शकों के बीच एक म्यूजिक एल्बम में आने वाले हैं। इस एल्बम में उनके साथ मशहूर डांसर साशा शेट्टी भी नज़र आएंगी । वही विक्रम वेब सिरीज़ ” रुद्र ” में भी डेब्यू करने वाले हैं। इस वेब सिरीज़ में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ साथ ईशा देओल और राशि खन्ना भी होंगी।

आज हो चुकी है म्यूजिक एल्बम रिलीज़

OTT की दुनिया में आज विक्रम सिंह चौहान ( Vikram Singh Chauhan ) और साशा शेट्टी के रोमांस से भरपूर मनोरंजन वाली एल्बम आज दर्शकों के बीच रिलीज़ कर दी गई है।

” रुद्र ” से करेंगे वेब सीरीज में डेब्यू

अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ( Vikram Singh Chauhan ) पहली बार किसी वेब सिरीज़ में नज़र आएंगे। उनकी डेब्यू वेब सिरीज़ में सुपरस्टार अजय देवगन ( Ajay Devgan ) नज़र आयेंगे तो उनका साथ ही अभिनेत्री ईशा देओल और राशि खन्ना ( Isha Deol and Rashi Khanna ) भी नज़र आयेंगी।

म्यूजिक एल्बम की शूटिंग हुई दिल्ली में

अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ( Vikram Singh Chauhan )  बताते हैं कि म्यूजिक एल्बम की सारी की सारी शूटिंग दिल्ली में हुई, जिसे लेकर वो बहुत रोमांचित हैं और उन्हें एल्बम से पूरी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : उर्फी जावेद का लुक देख फैन हुआ बेकाबू, मीडिया कैमरा में हुआ कैद

Bollywood : अजय देवगन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म को रिलीज़ होने की डेट मिली, दर्शकों के बीच मार्च में ” RRR “

 

 

Tags

Advertisement