top news

OTT-Bollywood : भारत-पाक फ़ौजी ज़िंदगी पर फिल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” में विवेक ओबेरॉय ने किया दमदार प्रदर्शन, OTT पर हुई रिलीज़ को इतने मिलें हैं प्वाइंट

Entertainment :-

Verses of War, बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi )जल्द ही एक देश भक्ति फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनका साथ देने लिए अभिनेता रोहित रॉय (Rohit Roy) भी होंगे। फिल्म ” वर्सेस ऑफ वॉर ” ( Verses of War ) कोरोना ki वजह से दर्शकों के बीच नहीं आ सकी इसी वजह से लंबे इंतजार के बाद फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म के यूट्यूब ( Youtube ) पर रिलीज कर दी गई है ।

शॉर्ट फ़िल्म में देश भक्ति की बेहतरीन मिसाल है ” वर्सेस ऑफ वार “

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) ने 32 मिनट 4 सेकेंड की फिल्म को दर्शकों के दिमाग़ में भेजने के लिए अपने बेहतरीन अभिनय से दिल जीत लिया। डिजिटल दुनिया के दौर में कम समय में ये फिल्म काफी कुछ कह जाती है । काम समय में देशभक्ति से भरपूर अदकारी देखनी है  तो दर्शकों के लिए ये फ़िल्म लाजवाब है

इस फिल्म में एक अहम बात ये है, कि निर्देशक प्रसाद कदम ने इस फिल्म का निर्देशन करते समय लोकेशन का विशेष ध्यान रखा साथ ही फिल्म में देश ही नहीं बल्कि देश की आन बान शान हमारे फ़ौजी साथियों के जज़्बे को खुबसूरती से पिरोया गया है। दो देशों के बीच सैन्य वीरता और मानवता का जीता जागता पर्दे पर बेहतरीन नमूना है फिल्म ” वर्सेस ऑफ वॉर ” ( Verses of War ) । देश कोई भी ही हर देश के सैन्य जीवन की कहानी और शोर्यगाथा एक समान ही होती है।

क्या है, देशभक्ति फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” ( Verses of War ) में विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) अपने अभिनय से जान डाल दी है। फ़िल्म में भारतीय सेना के मेजर सुनील भाटिया का रोल करने वाले विवेक ओबेरॉय है। जो मिशन के दौरान पाकिस्तानी फौज़ के हाथों पकड़ लिये जाते हैं। हालांकि फिल्म में दूसरी तरफ रोहित रॉय ( Rohit Roy ) ने भी पाकिस्तानी सैन्य अफसर नवाज जहांगीर के किरदार में जान डाल दी हैं ।

विवेक की इस फिल्म में खासियत ये है,कि वह आर्मी अफसर होने के साथ-साथ बेहतरीन शायर भी हैं । जो पाकिस्तानी फौज़ के बीच बीच घिरकर भी अपनी जिंदादिली से दुश्मनों का डटकर सामना करते हैं।

15 साल बाद आई रोहित-विवेक की जोड़ी

बॉलिवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) ने फ़िल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” में अपने बेहतरीन अभिनय को डायलॉग्स से काफी दमदार बना दिया है। जो सुनने और समझने में इंप्रेसिव लगते हैं। देखा जाए तो रोहित रॉय ( Rohit Roy ) ने भी हमेशा की तरह सह-अभिनेता के तौर पर इस फिल्म में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया ।

बताते चलें, कि दोनों अभिनेताओं विवेक ओबेरॉय और रोहित रॉय की जोड़ी लगभग 15 साल बाद एक साथ परदे पर नज़र आई है। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ” शूटआउट एट लोखंडवाला ” के बाद दोनों इस फिल्म में साथ नज़र आ रहे हैं।

अभिनेत्री शिवानी रॉय भी आयेंगी नज़र

बॉलीवुड अभिनेत्री शिवानी राय ( Shivani Roy ) भी इस चर्चित और शॉर्ट फ़िल्म में अहम किरदार निभा रही हैं । हालांकि शिवानी की यह पहली फिल्म है, लेकिन उनके अभिनय से लगता नहीं कि उनकी ये फ़िल्म हो सकती है। उनका दमदार अभिनय फ़िल्म में जाना डाल देता है।

विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन कंपनी में बनी फ़िल्म, OTT पर हुई रिलीज़

फिल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” अभिनेता विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन हाउस ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट की सहभागिता से बनाया गई इसके अलावा एफएनपी मीडिया, विकास गुटगुटिया, गिरीश जौहर द्वारा प्रेजेंट की गई है, कोरोना की वजह से सिनेमा पर रिलीज़ ना हो कर फ़िल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई। बताते चलें, कि फ़िल्म सिर्फ 32 मिनट 4 सेकंड की है।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : अजय देवगन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म को रिलीज़ होने की डेट मिली, दर्शकों के बीच मार्च में ” RRR “

Garena Free Fire Redeem Code Today 2 February 2022

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

3 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

21 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

27 minutes ago

Video: ब्राजील में विमान हादसे का खौफनाक मंजर, प्लेन विस्फोट होते ही आग में जिंदा जल गया पायलट

समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…

39 minutes ago