Advertisement
  • होम
  • top news
  • Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

Oscar Awards 2022: नई दिल्ली, दुनियाभर में प्रतिष्ठित सिनेमा अवार्ड ऑस्कर (Oscar Awards 2022) के 94वें सम्मान कार्यक्रम में सोमवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो इस अवार्ड के इतिहास में पहले कभी घटित नहीं हुई थी. एक्टर विल स्मिथ ने अपनी पत्नी के ऊपर मजाक किए जाने पर गुस्सा में आग- बूबला […]

Advertisement
Oscar Awards 2022 पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़
  • March 28, 2022 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Oscar Awards 2022:

नई दिल्ली, दुनियाभर में प्रतिष्ठित सिनेमा अवार्ड ऑस्कर (Oscar Awards 2022) के 94वें सम्मान कार्यक्रम में सोमवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो इस अवार्ड के इतिहास में पहले कभी घटित नहीं हुई थी. एक्टर विल स्मिथ ने अपनी पत्नी के ऊपर मजाक किए जाने पर गुस्सा में आग- बूबला हो गए और कार्यक्रम के होस्ट क्रिस रॉक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. मजाक से भड़के स्मिथ ने क्रिस को चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि दोबारा मेरी पत्नी जाडा का नाम अपने मुंह से मत लेना।

बाद में पता चला मजाक था

ऑस्कर अवार्ड 2022 के इस कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेताओं की मौजूदगी में हुई इस घटना ने सभी कुछ पल के लिए हैरान कर दिया, लेकिन कुछ वक्त बाद सबको अहसास हुआ कि ये एक मजाक था. बता दे कि पूरी दुनिया में अपनी एक विशेष पहचान रखने वाले इस पुरस्कार समारोह में पहले कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई थी. यहीं वजह है कि इस घटना के बाद कार्यक्रम का माहौल गंभीर हो गया था. हालांकि मजाक की बात पता चलने के बाद सबकुछ पहले की तरह की सामान्य हो गया।

क्रिस रॉक ने क्या कहा था

अवार्ड शो के दौरान कार्यक्रम के प्रजेंटर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जाडा के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. क्रिस ने कहा था कि जाडा को जी.आई. जेन फिल्म में गंजी महिला का रोल इसीलिए मिला था क्योंकि उनके सिर पर बाल नहीं है. क्रिस की इसी बात पर विल स्मिथ गुस्सा हो गए और क्रिस पर थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि बाद में क्रिस ने अपनी बात के लिए विल से माफी मांगी, जिसके बाद विल ने भी थप्पड़ मांगने के लिए क्रिस से माफी मांगी।

गौरतलब है कि विल स्मिथ को ऑस्कर अवार्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में अवार्ड मिला है. उनकी ये पुरस्कार उनको फिल्म किंग रिचर्ड में निभाए गए मुख्य किरदार के लिए मिला है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement