Advertisement
  • होम
  • top news
  • चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का तांडव शुरू, गुजरात में 3 की मौत, पीएम मोदी ने CM भूपेंद्र से की फोन पर बात

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का तांडव शुरू, गुजरात में 3 की मौत, पीएम मोदी ने CM भूपेंद्र से की फोन पर बात

गांधीनगर। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजाय’ ने भारत के तटीय इलाकों में तांडव शुरू कर दिया है. इस भयानक चक्रवाती तूफान से ज्यादा खतरा गुजरात के तटीय जिलों पर मंडरा रहा है. चक्रवात को गुजरात के पहुंचने में अभी देरी है, लेकिन इसने अपना असर अभी से दिखाना शुरू कर दिया है. गुजरात के तटीय इलाकों में […]

Advertisement
(गुजरात में चक्रवाती तूफान-पीएम मोदी)
  • June 13, 2023 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजाय’ ने भारत के तटीय इलाकों में तांडव शुरू कर दिया है. इस भयानक चक्रवाती तूफान से ज्यादा खतरा गुजरात के तटीय जिलों पर मंडरा रहा है. चक्रवात को गुजरात के पहुंचने में अभी देरी है, लेकिन इसने अपना असर अभी से दिखाना शुरू कर दिया है. गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो रही है. इन क्षेत्रों पेड़ों के उखड़ने, घर की दीवार गिरने और अन्य घटनाओं में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि, तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूपान को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को सौराष्ट्र और कच्छा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था.

पीएम मोदी ने गुजरात CM से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से चक्रवात को लेकर फोन पर बात की. इस दौरान पीएम ने गुजरात सीएम से बिपरजॉय को लेकर मौजूदा स्थित और प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही प्रधानमंत्री ने आपदा की स्थिति में गुजरात को पूरी मदद देने का भरोसा भी दिया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर इस टेलीफोन वार्ता के बारे में जानकारी दी है.

15 जून की शाम टकराएगा बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात के तट से टकराने से पहले कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम तक गुजरात के तटीय इलाकों में टकराएगा. तूफान के मद्देनजर इन क्षेत्रों से लोगों को निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. उधर, समुद्र में लोगों को जाने से रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. एनडीआरएफ की सात टीम गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं. NDRF टीम के कमांडर वेद प्रकाश ने कहा है कि गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय की वजह से अलग-अलग तरह के आपातकालीन स्थितियां पैदा होंगी. हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

Biparjoy के कारण 67 ट्रेनें हुई रद्द, बन सकता है सबसे लंबी अवधि वाला तूफान

Advertisement