नई दिल्ली: आज यानी गुरुवार (23 मार्च) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे जिसमें दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (NCP), डी राजा(सीपीआई), रामगोपाल यादव (सपा), अनिल देसाई (शिवसेना), के केशव राव (बीआरएस), एलामराम करीम (सीपीआई एम), कपिल सिब्बल और […]
नई दिल्ली: आज यानी गुरुवार (23 मार्च) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे जिसमें दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (NCP), डी राजा(सीपीआई), रामगोपाल यादव (सपा), अनिल देसाई (शिवसेना), के केशव राव (बीआरएस), एलामराम करीम (सीपीआई एम), कपिल सिब्बल और जदयू से अनिल हेगड़े का नाम शामिल है.
EC had called an all-party meeting over Remote EVM. Almost unanimously, holding elections through Remote EVM was disagreed (by parties). They wanted to give a demonstration, but that too was turned down. There is suspicion in the country over this: Congress MP Digvijaya Singh… pic.twitter.com/5yJ23z0Ui2
— ANI (@ANI) March 23, 2023
दरअसल विपक्ष की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव से पहले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर विपक्षी दलों की कवायत करवाने के लिए ये बैठक करवाई है. बीते दिनों शरद पवार समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने बताया था कि न ईवीएम को सटीक होना चाहिए। इसी कड़ी में यह बैठक आयोजित की गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बैठक के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘यहां उपस्थित सभी राजनीतिक दल इस बात से सहमत हैं कि हमें चुनाव आयोग से यह पूछने की जरूरत है और हमारे मन से संदेह दूर किया जाना चाहिए।’
Earlier they used to say that this is a standalone machine but now they accept that it is not a standalone machine because the candidate's name and symbol are inserted through the internet. They used to say that it has a one-time programmable chip. But now they accept it has… pic.twitter.com/XUGS6MdwGj
— ANI (@ANI) March 23, 2023
All political parties present here agree that we need to ask this from the EC and that the suspicions in our mind should be done away with: Congress MP Digvijaya Singh pic.twitter.com/V8yr0nhHZZ
— ANI (@ANI) March 23, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आगे पत्रकारों से कहा कि ‘रिमोट ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। लगभग सर्वसम्मति से, रिमोट ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने पर (पार्टियों द्वारा) असहमति जताई गई थी। वे एक प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन वह भी ठुकरा दिया गया। इसको लेकर देश में संशय बना हुआ है.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, पहले वे कहते थे कि यह एक स्टैंडअलोन मशीन है लेकिन अब वे स्वीकार करते हैं कि यह एक स्टैंडअलोन मशीन नहीं है क्योंकि उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह इंटरनेट के माध्यम से डाला जाता है। वे कहते थे कि इसमें एक बार प्रोग्राम करने योग्य चिप है। लेकिन अब वे स्वीकार करते हैं कि इसमें कई प्रोग्रामेबल चिप हैं
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’