नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों ओर से अपने-अपने गठबंधन का बड़ा दायरा दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है. सोमवार यानी आज से बेंगलुरु में अगले दो दिनों के लिए विपक्षी दलों का महाजुटान होना है जिसमें 24 से 26 दलों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके एक दिन बाद ही यानी मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने अपने सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें 29 से 30 दलों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष और NDA अपने नंबर गेम की मजबूत छवि पेश करना चाहती है. सोमवार को बेंगलुरु में होने वाले महाजुटान के मुकाबले राजग अपनी ताकत दिखाने के लिए और भी दलों को साधने का प्रयास कर रही है. बता दें, पहले राजग में 24 दल शामिल थे. यदि छह और दल राजग का हाथ थाम लेते हैं तो नंबर गेम 30 पर मुड़ जाएगा.
एनसीपी अजित गुट
लोजपा रामविलास
हम
उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी
मुकेश सहनी की वीआईपी
ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा
भाजपा
शिवसेना शिंदे गुट
अन्नाद्रमुक
एनपीपी
एनडीपीपी
जेजेपी
एसकेएम,
बीपीपी
आईएमकेएमके
आईटीएफटी
आजसू
एमएनएफ
तमिल मनीला कांग्रेस
पीएमके
अपना दल एस
एमजीपी
एजीपी
लोजपा
निषाद पार्टी
यूपीपीएल
अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुदुचेरी
अकाली दल ढींडसा
आरपीआई
पवन कल्याण की जनसेना
दूसरी ओर विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने वाले दलों की संख्या भी बढ़ गई है. पिछले महीने पटना में हुए महाजुटान में इन 16 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था. हालांकि इस महाबैठक में इन केवल 15 दल ही शामिल हुए थे. एक महीने के अंदर ही बेंगलुरु में हो रहे महाजुटान में 24 से 26 विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की महाबैठक में निम्न पार्टी शामिल होने जा रही हैं.
1. कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
2.टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी
3.सीपीआई: डी राजा
4.सीपीआईएम: सीताराम येचुरी
5.एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले
6.जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा
7.डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू
8.आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल
9.झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन
10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत
11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव
12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव
13. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला
14. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती
15. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य
16. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी
17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी
18. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि
19. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी
20. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार
21. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन
22. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के
23. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज
24. एआईएफबी: जी देवराजन
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…