Advertisement
  • होम
  • top news
  • राहुल गाँधी की किस बात पर माफ़ी की मांग कर रही है मोदी सरकार?

राहुल गाँधी की किस बात पर माफ़ी की मांग कर रही है मोदी सरकार?

नई दिल्ली: राहुल गाँधी हाल ही में ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कैम्ब्रिज समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कई ऐसे बयान दिए जिसे लेकर अब भारत की सियासत में बवाल मचा हुआ है. भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने ऐलान कर दिया है कि यदि राहुल गाँधी माफ़ी […]

Advertisement
राहुल गाँधी की किस बात पर माफ़ी की मांग कर रही है मोदी सरकार?
  • March 16, 2023 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राहुल गाँधी हाल ही में ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कैम्ब्रिज समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कई ऐसे बयान दिए जिसे लेकर अब भारत की सियासत में बवाल मचा हुआ है. भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने ऐलान कर दिया है कि यदि राहुल गाँधी माफ़ी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ देश भर में कैंपेन चलाया जाएगा. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वो कौन से बयान हैं जिसपर केंद्र सरकार लगातार राहुल गाँधी से माफ़ी की मांग कर रही है.

 

राहुल के किन बयानों पर मचा है बवाल?

– जर्नलिस्ट एसोसिएशन नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यकम में राहुल ने लंदन में कहा कि, ”यदि यूरोप से तीन या 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र खत्म होता है, तो आप कैसी प्रतिक्रिया देंगे. असल में भारत में ये हो चुका है, लेकिन कोई भी इसपर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. दरअसल ये मामला कारोबार और पैसे का है.’ इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आगे कहा कि आबादी में अमेरिका से 3 से 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है. इसकी रक्षा करने का दावा करने वाले अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे हैं.” राहुल गांधी ने इस दौरान आगे कहा कि, हम भारत में विपक्ष के तौर पर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यह अकेले भारत की जंग नहीं है. यह पूरे लोकतंत्र का संघर्ष है.’ राहुल के इसी बयान को लेकर अब सियासी बवाल हो रहा है.

कैम्ब्रिज में कही ये बात

दरअसल माना ये जा रहा है कि राहुल गाँधी का ये बयान दूसरे देशों को भारत के आतंरिक मामलों में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने का निमंत्रण है. दूसरी ओर राहुल गाँधी ने कैम्ब्रिज में भी भारत सरकार की खूब आलोचना की थी और कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. उनके शब्दों में, भारत में हम लोग निरंतर दबाव महसूस करते हैं. विपक्षी नेताओं पर केस हो रहे हैं और मेरे ऊपर भी कई केस किए गए हैं. मीडिया और न्यायपालिका पर भी कब्ज़ा हो गया है और आदिवासियों पर भी कई हमले हो रहे हैं.

 

माफीनामे पर कैंपेन चलाएगी BJP

गुरुवार(16 मार्च) को भाजपा नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ‘राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी चाहती है कि राहुल विदेश में दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे. राहुल जब तक ऐसा नहीं करते हैं तब तक बीजेपी इसके लिए देशभर में कैंपेन चलाएगी.’ रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि इस कैंपेन के दौरान राहुल गांधी को एक्सपोज़ किया जाएगा. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर कहते हैं कि ‘राहुल गांधी 6 मार्च से विदेश में थे. अब वह अचानक प्रकट हुए और झूठ बोलने लगे. आगे पूर्व कानून मंत्री रविशंकर ने सवाल उठाया है कि राहुल कबतक देश को मिसलीड करेंगे?

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement