पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से नजदीकी की खबरों पर आज जेडीयू प्रमुख ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के देखने के भी लायक नहीं है. इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ दरवाजे ही नहीं बल्कि खिड़कियां भी बंद हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद हैं. ये बात हमारी तरफ से नहीं उठती, ये बातें उनकी गतिविधियों से सामने आती हैं. हम नीतीश जी को गाली नहीं देते हैं या उन्हें ‘पलटूराम’ नहीं कहते हैं. उनके भतीजे, जो अब उनके डिप्टी सीएम हैं, उन्हें यही कहते हैं. उनकी राजनीतिक विश्वसनीयता खत्म हो गई है और यही कारण है कि लोग अटकलें लगाते हैं और लालू जी डर जाते हैं.
नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नजदीकियों की अटकलों पर जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हर दिन खबरें फैलती हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं. मैं कह रहा हूं कि भाजपा इस लायक भी नहीं है कि नीतीश कुमार उसकी ओर देखें. क्या भाजपा और उसकी सरकार ने देश की जनता से किया कोई वादा पूरा किया है. इसके साथ ही ललन सिंह ने भाजपा को गुमराह करने वाली पार्टी बताया है.
इससे पहले बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी जेडीयू के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कहा है कि उनके लिए अब बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. इसके साथ ही सुशील मोदी ने दावा कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव दोनों भारी बहुमत से जीतेगी.
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्रेम है, RJD-तेजस्वी से नहीं… प्रशांत किशोर का बड़ा हमला
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…