Omicron Update: कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल 16764 नये मामले, ओमिक्रान केस बढ़कर 1270 हुए

नई दिल्ली : New Delhi Corona Update : भारत में अब आये दिन कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्राल द्वारा पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक 16,764 नए मामले आए हैं. जबकि बीते दिनों 13,154 मामले दर्ज किए […]

Advertisement
Omicron Update: कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल 16764 नये मामले, ओमिक्रान केस बढ़कर 1270 हुए

Aanchal Pandey

  • December 31, 2021 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi

Corona Update : भारत में अब आये दिन कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्राल द्वारा पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक 16,764 नए मामले आए हैं. जबकि बीते दिनों 13,154 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 1270 पर पहुंच गए हैं.

देश में ओमिक्रॉन विस्फोटएक दिन पहले कुल 961 मामले दर्ज किए गए थे.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामलों में महाराष्ट्र 450 की संख्या के साथ सबसे ऊपर है. जबकि दिल्ली 370 के साथ दूसरे और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

भारत में अब आय दिन कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्राल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 16,764 नए मामले आए हैं. जबकि बीते दिनों 13,154 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 1270 पर पहुंच गए हैं. जबकि बीते दिनों कुल 961 मामले दर्ज किए गए थे. ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामलों में महाराष्ट्र 450 की संख्या के साथ सबसे ऊपर है. जबकि दिल्ली 370 के साथ दूसरे और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.  

युद्ध स्तर पर बढ़े मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो पर गौर करें तो वैक्सिनेशन भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. पिछले 24 घण्टों में 66,65,290, डोज के साथ भारत अब कोरोना टीका मामले में 144.54 करोड़ से अधिक लगा चुका है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो 98.36 प्रतिशत है.

23 राज्यों में पसरा ओमिक्रॉन

भारत मे शुक्रवार को 309 ओमिक्रॉन के नए मामले आने के बाद अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या 1270 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह ताजा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आए 1270 मामलों में 374 या तो ठीक हुए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं.

पिछले 64 दिन बाद आए इतने बड़े आंकड़े 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक 16764 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मालूम हो कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले पिछले दो महीने पहले आए थे. इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है.

यह भी पढ़ें 

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

Weather North India Cold Wave बफीर्ली हवाओं ने बढ़ाई कंपकपी, तीन जनवरी तक शीतलहर

 

Tags

Advertisement