नई दिल्ली : दिल्ली में आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. यह शख्स जिम्बाब्वे से लौटा था, वहीं इसकी ट्रेवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. बता दें दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनके सैम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के […]
नई दिल्ली : दिल्ली में आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. यह शख्स जिम्बाब्वे से लौटा था, वहीं इसकी ट्रेवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. बता दें दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनके सैम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था जिसके बाद इस शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि की गई है. अब देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है.
जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इससे परले मरीज दक्षिण अफ्रीका भी गया था. संक्रमित को एलएनजेपी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. संक्रमित व्यक्ति की संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
दिल्ली सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज मिलने से सख्त रूप अख्तियार कर रही है. नियमों को सख्ती से पालन करने का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार ने रेल्वे प्लेटफॉर्म, पार्क, स्टेशन, जिम, स्पा, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थलों आदि सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कही है.
देश में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा के मामले महाराष्ट्र में मिले है. कल ही राज्य में संक्रमण के 7 नए मामले दर्ज किए गए है. इस वायरस को देखते हुये सरकार ने राज्य में 11 से 12 दिसंबर तक धारा 144 लगा दिया है. इस नियम को तोड़ने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी. राज्य में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 17 केस सामने आ चुके हैं.