Advertisement

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के धरने का किया समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है। नीरज ने धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये खिलाड़ी मेहनत करते हैं और दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाते हैं। नीरज […]

Advertisement
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के धरने का किया समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात
  • April 28, 2023 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है। नीरज ने धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये खिलाड़ी मेहनत करते हैं और दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाते हैं।

नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है?

ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है कि एक देश के रूप में हम हर व्यक्ति और खिलाड़ी के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। यह जो हो रहा है कि वो कभी नहीं होना चाहिए था। यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इसका निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटारा होना चाहिए। खिलाड़ियों का न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के ऊपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर उठे थे सवाल

इससे पहले धरना दे रहीं पहलवान विनेश फोगाट ने शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाया था। विनेश ने कहा था कि उन्हें ये देखकर पीड़ा हुई है कि स्टार क्रिकेटर्स और देश के दूसरे शीर्ष खिलाड़ी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा कि क्रिकेट को पूरा देश पूजता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर बात नहीं की है। उन्होंने क्रिकेट के साथ ही बैडमिंटन, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग समेत सभी खिलाड़ियों के बारे में ये बात कही थी।

एक बार फिर धरने पर क्यों बैठे पहलवान?

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का ये दूसरा धरना है, इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था। लेकिन WFI अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement