भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की जमकर सराहना की है. रविवार के राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित एक निजी समाचार पत्र के कार्यक्रम में सीएम पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए कदमों की भी प्रशंसा की है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विदेश नीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग दी है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार को उखाड़े फेंकने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की जमकर सराहना की है.
सीएम नवीन पटनायक ने कार्यक्रम में कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार को विदेश नीति और अन्य कई सारे में क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए 10 में 8 रेटिंग देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचार काफी कम हुआ है. महिला आरक्षण विधेयक पर अपनी बात रखते हुए पटनायक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण कमद है. मैं और मेरी पार्टी ने हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. मेरे पिता पूर्व सीएम बीजू पटनायक ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक देश-एक चुनाव का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से ही इसका स्वागत किया है. हम इसके लिए तैयार भी हैं. केंद्र सरकार से ओडिशा सरकार के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से उनके संबंध काफी मधुर हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…