Inkhabar logo
Google News
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने PM मोदी को जमकर सराहा, कहा- भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर रही केंद्र सरकार

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने PM मोदी को जमकर सराहा, कहा- भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर रही केंद्र सरकार

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की जमकर सराहना की है. रविवार के राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित एक निजी समाचार पत्र के कार्यक्रम में सीएम पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए कदमों की भी प्रशंसा की है.

कामकाज को 10 में से दी 8 रेटिंग

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विदेश नीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग दी है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार को उखाड़े फेंकने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की जमकर सराहना की है.

मुख्यमंत्री पटनायक ने क्या कहा?

सीएम नवीन पटनायक ने कार्यक्रम में कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार को विदेश नीति और अन्य कई सारे में क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए 10 में 8 रेटिंग देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचार काफी कम हुआ है. महिला आरक्षण विधेयक पर अपनी बात रखते हुए पटनायक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण कमद है. मैं और मेरी पार्टी ने हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. मेरे पिता पूर्व सीएम बीजू पटनायक ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था.

एक देश-एक चुनाव का किया समर्थन

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक देश-एक चुनाव का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से ही इसका स्वागत किया है. हम इसके लिए तैयार भी हैं. केंद्र सरकार से ओडिशा सरकार के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से उनके संबंध काफी मधुर हैं.

Tags

chief ministerCorruptioninkhabarNaveen PatnaikNaveen Patnaik on PM modinaveen patnaik praise Pm modiOdishaOdisha CM Naveen Patnaikone nation one electionwomen reservationएक राष्ट्र एक चुनावओडिशानवीन पटनायकनवीन पटनायक ने पीएम मोदी की प्रशंसा कीभ्रष्टाचारमहिला आरक्षणमुख्यमंत्री
विज्ञापन