मुंबई। ठाणे पुलिस से जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के लिए नूपुर शर्मा ने 4 सप्ताह का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है। इसी बीच नूपुर शर्मा की मुसीबतें लगाता बढ़ती ही जा रही है। मुंबई की पायधुनी पुलिस ने कल उन्हें समन भेज कर 25 जून को पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहने को कहा है।
बता दें कि सोमनार को यानी आज ठाणे की भिवंडी शहर पुलिस ने नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से उनके वकील ने ठाणे पुलिस को एक ईमेल किया है। जिसमें नूपुर ने पुलिस स्टेशन में जांच के लिए आज के दिन उपस्थित रहने में असमर्थता जताई और समय की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक नूपुर शर्मा द्वारा पैगंमबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर मुंबई पुलिस पूर्व बीजेपी प्रवक्ता पर अगले 15 दिनों में सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि इसी सिलसिले में मुंबई के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ शनिवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने मुलाकात की थी।
मौलानाओं ने इस मुलाकात में मुंबई पुलिस से तुरंत मामला दर्ज करने के लिए धन्यवाद जताया और साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की। इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए अगले 15 दिनों में नूपुर पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीते शुक्रवार को देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा हुई। जिसमे झारखंड के रांची, यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर शामिल है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल की बहस में पैगंबर मुहम्मद के ऊपर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद नूपुर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाजपा प्रवक्ता पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगने लगा और और नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी उठने लगी। इसके बाद बीजेपी ने रविवार को नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…