Nupur Sharma Row: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी कर सकती है। नूपुर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टीवी चैनल की बहस में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसे लेकर उनके खिलाफ देश के […]
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी कर सकती है। नूपुर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टीवी चैनल की बहस में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसे लेकर उनके खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उन्होंने सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कल सुप्रीम कोर्ट नूपुर को कड़ी फटकार लगाई और दिल्ली पुलिस पर भी सख्त टिप्पणी की थी।
नूपुर शर्मा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कल क्या कहा था, जानिए…
सुप्रीम कोर्ट में नूपुर की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी ली है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
सर्वोच्च अदालत ने आगे कहा कि नूपुर शर्मा को माफी मांगने में और बयान वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया। कई एफआईआर के बावजूद उसके (नुपूर शर्मा) खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, तब कोर्ट ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं।