Advertisement

दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों संख्या, कई स्कूलों में मिले कोरोना केस

दिल्ली एनसीआर: नई दिल्ली।  देशभर में जहां कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन कम हो रहे है,  वहीं राजधानी दिल्ली (New Delhi) में कोरोना बच्चो में पांव पसारता दिख रहा है।  दिल्ली से सटे नोएडा, गुरूग्राम, गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. खासकर संक्रमण के मामले छोटे बच्चों में मिलने […]

Advertisement
दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों संख्या, कई स्कूलों में मिले कोरोना केस
  • April 13, 2022 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली एनसीआर:

नई दिल्ली।  देशभर में जहां कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन कम हो रहे है,  वहीं राजधानी दिल्ली (New Delhi) में कोरोना बच्चो में पांव पसारता दिख रहा है।  दिल्ली से सटे नोएडा, गुरूग्राम, गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. खासकर संक्रमण के मामले छोटे बच्चों में मिलने की वजह से लोगों में दहशत भर गई है।  कोरोना की चौथी लहर सभी के मन में घर करने लगी है।  गाजियाबाद के बाद नोएडा के कुछ स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दी है, यहां डीपीएस स्कूल में एक साथ 8 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।  इसके साथ ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 26 बच्चे को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी आपको कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं. बता दें गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

डीपीएस स्कूल में मिले केस

दिल्ली से सटे नोएडा के डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र को बुखार की समस्या हुई, जिसके बाद उसका टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है,  हालांकि उसकी एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कोरोना के लक्षणों को देखते हुए उसकी आरपीटीसीआर जांच कराई गई। इसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अन्य छात्रों की जांच कराई गई। इसमें 8 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी की उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सबसे पहले इंफेक्टेड होने वाले बच्चे ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी। हालांकि,  बाद में इंफेक्टेड पाए जाने वाले 8 में से 2 बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है।

बढ़ते संक्रमण ने बढाई चिंता

कोरोना के बच्चों में बढ़ते संक्रमण की वजह से अभी अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।  अभी तक नोएडा और गाजियाबाद के कम से कम 6 प्राइवेट स्कूलों में 26 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से दो स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। गुरूग्राम में 24 घंटों में 129 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जो कि 3 मार्च के बाद सबसे बढ़ी संख्या है। कोरोना का संक्रमण दर 8.54 पहुच गया है।

नोएडा में बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

दिल्ली से सटे नोएडा में अचानक कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ने लगा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में यहाँ 20 नए मरीजो की पुष्टि हुई है,  जबकि 6 लोग रिकवर हुए है। 20 नए मामलों के बाद यहाँ संक्रमित मरीजो की संख्या 68 हो गई है। इससे पहले 15 मार्च को यहां 22 और 18 मार्च को 18 मरीज मिले थे। मार्च के बाद यहां अचानक कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है।

बढ़ते मामलों के बीच बढ़ी तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है। अब तक रोजाना 1 हजार कोविड जांच हो रही थीं। अब इनकी संख्या 3 से साढ़े 3 हजार की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है। जिले में अब तक 20,24,639 कोरोना जांच हो चुकी हैं। इसमें 98,710 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 98,152 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक 490 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement