चडीगढ़: खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह के पांच साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है. यह जानकारी पंजाब पुलिस ने दी है. पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ये पाँचों वारिश पंजाब दे के सदस्य हैं. IG ने आगे बताया कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार ही जिसकी तालाश की जा रही है.
IG ने आगे मीडिया को बताया कि अमृतपाल के पास आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी भी मिली है. यह भी कहा गया है कि उसे विदेश से फंडिंग मिला करती थी. फिलहाल पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण ही बनी हुई है वहीं वरिष्ठ पंजाब दे के कुछ तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिनके खिलाफ अब छह आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. पंजाब पुलिस के IG ने आगे मीडिया को बताया कि अमृतपाल सिंह के जिन पांच साथियों को हिरासत में लिया गया है उनका नाम दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह और भगवंत सिंह है जिन्हें असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जो अमृतपाल के चाचा हैं. वह भी असम के रास्ते में ही हैं.
बता दें कि, पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तानी-पाकिस्तानी एजेंट अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास जारी है। वहीं, पुलिस के दावों से इतर वकील ईमान सिंह खारा ने बताया कि शाहकोट पुलिस स्टेशन में खालिस्तानी नेता अमृतपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही वकील ईमान सिंह खारा ने ये भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी नेता का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। अमृतपाल की जान के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। वकील ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दायर की है।
इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी पूरी तैयारी कर ली थी। इतना ही नहीं अमृतपाल के घर और उसके साथियों से जो हथियार बरामद किए गए हैं उन पर AKF लिखा मिला है। ये सभी सबूत इशारा करते हैं कि अमृतपाल ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ नाम से प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था। इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी कनेक्शन था। फिलहाल आईजीपी पंजाब, सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को बताया है कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों (डिब्रूगढ़ भेजे जा रहे) के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…