मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को मुंबई के पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी। मिस्त्री की मौत के बाद नेशनल हाईवे और कार सुरक्षा को लेकर देश में नई बहस छिड़ गई। इसी बीच कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक बड़ा कदम उठाया है।
मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों का एक दल साइरस की कार की जांच के लिए मंगलवार को हांगकांग से मुंबई पहुंचा। टीम आज से दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच शुरू करेगी। बता दें कि हादसे के बाद से ही मिस्त्री की कार ठाणे में मर्सिडीज बेंज के यूनिट में खड़ी है।
पालघर पुलिस ने मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों के दल को लेकर बताया है कि तीन सदस्यों की एक टीम हांगकांग से आई है। ये टीम पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कार की जांच करेगी। उसके बाद अपनी रिपोर्ट मर्सिडीज-बेंज कंपनी को सौंपेगी। फिर कंपनी एक्सीडेंट से जुड़ी अपनी फाइनल रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपेगी।
बता दें कि, साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद से मर्सिडीज-बेंज कार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लोग मिस्त्री की मौत को लेकर कार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन सवालों के बीच मिस्त्री की सड़क दुर्घटना के संबंध में कार कंपनी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।
गौरतलब है कि पालघर पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में पालघर पुलिस से कई सवाल पूछे हैं। जिसमें हादसे के बाद एयरबैग क्यों नहीं खुला? क्या कार में कोई तकनीकी कमी थी? गाड़ी का ब्रेक फ्लूड क्या था? टायर प्रेशर क्या था? आदि सवाल शामिल है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…