अब सामने आएगा साइरस मिस्त्री की मौत का सच! मर्सिडीज ने उठाया ये बड़ा कदम

साइरस मिस्त्री: मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को मुंबई के पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी। मिस्त्री की मौत के बाद नेशनल हाईवे और कार सुरक्षा को लेकर देश में […]

Advertisement
अब सामने आएगा साइरस मिस्त्री की मौत का सच! मर्सिडीज ने उठाया ये बड़ा कदम

Vaibhav Mishra

  • September 14, 2022 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

साइरस मिस्त्री:

मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को मुंबई के पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी। मिस्त्री की मौत के बाद नेशनल हाईवे और कार सुरक्षा को लेकर देश में नई बहस छिड़ गई। इसी बीच कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक बड़ा कदम उठाया है।

कार की जांच करेगी टीम

मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों का एक दल साइरस की कार की जांच के लिए मंगलवार को हांगकांग से मुंबई पहुंचा। टीम आज से दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच शुरू करेगी। बता दें कि हादसे के बाद से ही मिस्त्री की कार ठाणे में मर्सिडीज बेंज के यूनिट में खड़ी है।

कंपनी को सौंपेगी रिपोर्ट

पालघर पुलिस ने मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों के दल को लेकर बताया है कि तीन सदस्यों की एक टीम हांगकांग से आई है। ये टीम पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कार की जांच करेगी। उसके बाद अपनी रिपोर्ट मर्सिडीज-बेंज कंपनी को सौंपेगी। फिर कंपनी एक्सीडेंट से जुड़ी अपनी फाइनल रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपेगी।

पुलिस को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

बता दें कि, साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद से मर्सिडीज-बेंज कार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लोग मिस्त्री की मौत को लेकर कार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन सवालों के बीच मिस्त्री की सड़क दुर्घटना के संबंध में कार कंपनी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।

पुलिस ने कंपनी से पूछे सवाल

गौरतलब है कि पालघर पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में पालघर पुलिस से कई सवाल पूछे हैं। जिसमें हादसे के बाद एयरबैग क्यों नहीं खुला? क्या कार में कोई तकनीकी कमी थी? गाड़ी का ब्रेक फ्लूड क्या था? टायर प्रेशर क्या था? आदि सवाल शामिल है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement