नई दिल्ली: इस समय देश की मंडियों में टमाटर के भावों ने हाहाकार मचा दिया है. बेमौसम बरसात और बिपरजॉय जैसे कारकों के कारण इस साल सब्जियों में एकाएक बढ़ोतरी दिखाई दे रही है जिसमें भिंडी, टिंडा, बैंगन और बाकी सब्जियों की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं देश के […]
नई दिल्ली: इस समय देश की मंडियों में टमाटर के भावों ने हाहाकार मचा दिया है. बेमौसम बरसात और बिपरजॉय जैसे कारकों के कारण इस साल सब्जियों में एकाएक बढ़ोतरी दिखाई दे रही है जिसमें भिंडी, टिंडा, बैंगन और बाकी सब्जियों की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में इस सम य सब्जियों की क्या कीमत है.
राष्ट्रीय राजधानी में बरसात ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन आम आदमी की जेब को पूरी तरह से खाली कर दिया है. बारिश से पहले दिल्ली में जो भिंडी 30 रुपए किलो बिक रही थी वो अब 50 रुपये हो गई है. इसी तरह
बैंगन – 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपयेगोभी – 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
पत्ता गोभी – 15 रुपये से बढ़कर 30 रुपये
करेला – 30 रुपये बढ़कर 40 रुपये
शिमला मिर्च – 10 रुपये का इजाफा होने के साथ 50 रुपये किलो
कचालू – 30 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
मशरूम – 100 रुपये से बढ़कर 150 रुपये
खीरा – 20 रुपये से बढ़कर 40 रुपये
ब्रोकली – 60 रुपये से बढ़कर 250 रुपये
आलू और प्याज- 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये
टमाटर – 30 रुपये से बढ़कर 70 से 80 रुपये
बींस – 40 से बढ़कर 60 रुपये
बैंगन – 30 रुपये से बढ़कर 40 से 50 रुपये
तोरी – 20 रुपये से बढ़कर 60 रुपये
लौकी – 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प
कद्दू – 20 रुपये से बढ़कर 40 रुपये
शिमला मिर्च – 3 गुना बढ़कर 20 रुपये से 60 रुपये
फूलगोभी – 40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
जयपुर की मुहाना मंडी में टमाटर और अदरक के भाव आसमान छू रहे हैं. बैंगलोर, महाराष्ट्र, हिमाचल के सोलन से मंडी में टमाटर आ रहा हैं जिसका असर लोकल इलाकों में पड़ रहा है. इसके अलावा अदरक बेंगलूरू से मंगाया जा रहा है.
टमाटर का दाम 70 रुपये किलो
अदरक के दाम 195 रुपये किलो
टमाटर- 40 रुपये से बढ़कर 100 रुपये
अदरक – 200 रुपये प्रति किलोग्राम
लहसून – डबल यानी 80 रुपये से 160 रुपये
भिंडी – 10 रुपये की तेजी के साथ 50 रुपये प
करेले – 20 रुपये के उछाल के साथ 60 रुपये प्रति किलो
लौकी – 40 रुपये से 50 रुपये