नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में भारत से रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश के साथ युद्ध नहीं शांति चाहता है। पाक पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को बातचीत के लिए संदेश भी भेजा था। हालांकि इंटरव्यू के कुछ […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में भारत से रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश के साथ युद्ध नहीं शांति चाहता है। पाक पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को बातचीत के लिए संदेश भी भेजा था। हालांकि इंटरव्यू के कुछ घंटों के बाद ही प्रधानमंत्री शरीफ अपने बयान से पलट गए। पाक पीएमओ की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की बहाली तक भारत के साथ कोई बातचीत नहीं होगी।
इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पीएम शहबाज के बयान का गलत मतलब निकाला गया है। पाक पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि भारत से तभी बातचीत हो सकती है जब वो 5 अगस्त 2019 को उठाए गए कदम को वापस ले और जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A को बहाल करे।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुबई के अल अरेबिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं। दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है। उन्होंने कहा कि अब हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें। तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से लड़-झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद कर दें। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन युद्ध हुए और तीनों युद्ध से गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। पाकिस्तान ने अपना सबक सीख लिया है। अब हम शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं।
पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। पाकिस्तान में खुशहाली लाना चाहते हैं। अपने लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और नौकरी देना चाहते हैं। अब हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारुद पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी यही संदेश देना चाहता हूं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार