No confidence motion : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने को मंजूरी, तारिख का ऐलान करेंगे सभापति

नई दिल्ली: मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में बवाल जारी है जहां विपक्ष के महागठबंधन INDIA ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है. अविश्वास प्रस्ताव का ये नोटिस लोकसभा में विपक्ष के दो सांसदों द्वारा दिया गया है. ये नोटिस कांग्रेस के गौरव गोगोई और बीआरएस के नमा नागेश्वर राव ने दिया है.

Lok Sabha Speaker accepts no-confidence motion against government moved by Opposition

Read @ANI Story | https://t.co/HhTZNdbw08#NoConfidenceMotion #Parliament #MonsoonSession #Congress #INDIA #NDA #Opposition pic.twitter.com/TsXNf1LbYJ

— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2023

अब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा चर्चा के लिए तारीख का ऐलान बाद में करेंगे. स्पीकर का कहना है, ”मैं सभी दलों के नेताओं से चर्चा करूंगा और इस पर चर्चा के लिए उचित समय बताऊंगा.”

क्या बोले नीतीश कुमार?

पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री को इस पर(मणिपुर मुद्दे) बयान देना चाहिए। वे(प्रधानमंत्री मोदी) सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है.

माइक किया गया बंद?

बुधवार को सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जु खरगे ने आरोप लगाया कि मेरा अपमान हुआ. खरगे ने कहा कि बीते दिनों यानी 25 जुलाई को संसद में सत्र के दौरान मेरा माइक बंद कर दिया गया था. जब संसद में खरगे बोल रहे थे तो उनके पीछे कांग्रेस के सांसद खड़े थे जिसपर सभापित महोदय ने आपत्ति दर्ज कराई थी तो खरगे जी ने कहा था कि मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्या मोदी जी के पीछे खड़े होंगे. सांसद खरगे के इतना बोलते ही बीजेपी के सांसद मोदी-मोदी का नारा लगाने लगे. इसके बाद राज्यसभा में हंगामा बढ़ गया था जिसके बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

Tags

" no confidence motion"AAPbjpcongressIndia Protestmonsoon Session 2023monsoon session of parliamentMonsoon Session Of Parliament 2023monsoon session parliamentNDA
विज्ञापन