नई दिल्लीः आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की साख अब खत्म हो चुकी है। जदयू अब कहीं का नहीं रहा। कुशवाहा ने यह भी कहा कि राजद के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार का आत्मघाती कदम था। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।
बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें तेज पकड़ ली है। एक तरफ जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर खबरें हैं तो दूसरी ओर राजद भी अपनी राजनीति जमीन तैयार करने में जुट गई है। राजनीतिक गलियारों में जदयू और राजद के बीच टकराव की भी चर्चा होने लगी है। इसी कड़ी में अब रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है।
नीतीश के वापस एनडीए गठबंधन में जाने के प्रश्न पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब उनके पीछे हटने का समय है, हमारे नहीं। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था वो आज सच साबित हो रहा है। हमारा एनडीए गठबंधन सही साबित हुआ है और नीतीश जी का गठबंधन गलत साबित हो रहा है। अब उन्हें पीछे हटने की जरूरत है। कुशवाहा ने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि राजद के साथ उनका गठबंधन का अंत हो गया है तो यह बीजेपी का फैसला होगा कि उन्हें एनडीए में शामिल किया जाए या नहीं लेकिन नीतीश जी के लिए पैरवी जरूर करेंगे।
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…