समस्तीपुर/पटना। जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश अपनी बातों को इतना गोल-गोल घुमाते हैं कि उन्हें खुद ही नहीं मालूम होता है कि वो आखिर बोल क्या रहे हैं. समस्तीपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार न तो पक्ष में कुछ बोलते हैं और न ही विपक्ष में कुछ बोलते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें (नीतीश कुमार) ये कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी का परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. नीतीश ने इस मामले पर अपने मुंह में दही क्यों जमाकर रखा हुआ है, जो वो ललन सिंह के जरिए कहलवा रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि ये चीजें साबित कर रही हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या सोचते हैं. उनको राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और तेजस्वी यादव से कोई प्रेम नहीं है. उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्रेम है और मैंने ये बात पहले भी सबसे कही है.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार आज महागठबंधन में विशुद्ध रूप से दो कारणों से हैं. उन्होंने मार्च में हमसे आकर घंटों बैठकर बात की. मुख्यमंत्री ने बताया कि महागठबंधन बनाने वाले हैं. किशोर ने कहा कि नीतीश के महागठबंधन बनाने के पीछे का पहला कारण यह है कि उनकी राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर भाजपा फिर जीतकर आएगी तो सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाएगी और कोई सीएम बनाएगी. यही वजह थी कि उन्हें लगा कि भारतीय जनता पार्टी के हटाने से पहले मैं खुद ही महागठबंधन बना लेता हूं, इससे मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के महागठबंधन बनाने के पीछे का दूसरा कारण बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश की सोच ये कि साल 2025 के बाद उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं. इसीलिए हमारे बाद कोई ऐसी सरकार राज्य में रहे जो आज के वक्त से भी बहुत बदतर हो ताकि जनता याद करके कहे कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी लेकिन तेजस्वी यादव वाली राष्ट्रीय जनता दल की सरकार से अच्छी ही थी. किशोर ने आगे कहा कि आप सभी नीतीश कुमार को नहीं जानते होंगे लेकिन हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं. उन्हें तेजस्वी यादव और राजद से कोई प्यार नहीं है, मैं नीतीश कुमार के साथ उनके घर पर एक साल से ज्यादा रहा हूं.
जन सुराज को राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? दिया बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…