नई दिल्ली: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेंगलुरु में हुई विपक्षी महाबैठक के बाद दावा किया था कि बैठक के बाद से बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज़ चल रहे हैं. अब भाजपा के इन आरोपों पर जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का बयान सामने आ गया है.
ललन सिंह ने इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह- नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता। यह अफवाह मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है। यह बात पूरी तरह गलत है। कोई नाराजगी नहीं है। मुंबई में जो अगली बैठक होगी, उसमें आगे की रणनीति तय होगी। इंडिया नाम से नाराजगी के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि सबकी सहमति से विपक्षी एकता का नाम I.N.D.I.A. रखा गया है इसमें किसी को आपत्ति नहीं है।”
JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने आगे कहा, नीतीश कुमार वह हैं जो विपक्ष को एक साथ लाए हैं और जो व्यक्ति सभी को एक साथ लाता है वह कभी नाराज नहीं हो सकता… मैं पांच साल तक एनडीए का हिस्सा था और आज तक पीएम मोदी ने कभी एनडीए के साथ बैठक नहीं बुलाई। अब उन्होंने बैठक क्यों बुलाई?…वे 2024 के चुनाव में हार जाएंगे…”
17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने विपक्षी महागठबंधन को ‘INDIAN’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लयूसिव एलायंस) नाम दिया. हालांकि इस महाबैठक में कई नामों के सुझाव दिए गए लेकिन अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सुझाया गया नाम फ़ाइनल कर लिया है. दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों से नाराज़ चल रहे हैं.
दरअसल बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेंगलुरु की बैठक से नाराज़ होकर जल्द लौट गए थे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को नए गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक ना बनाए जाने से वह नाराज़ चल रहे हैं. इसलिए वह विपक्ष की बैठक से जल्द ही लौट आए. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि नए गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक नहीं बनने से नीतीश कुमार नाराज़ है.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…