कोलकाता: 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी दाल गलाने के लिए एकजुट होने का फैसला ले लिया है. गैर भाजपा पार्टियों के मुखिया आए दिन बड़ी बैठक करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और […]
कोलकाता: 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी दाल गलाने के लिए एकजुट होने का फैसला ले लिया है. गैर भाजपा पार्टियों के मुखिया आए दिन बड़ी बैठक करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल पहुंचे जहां उन्होंने टीएमसी प्रमुख सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तीनों दलों के नेताओं ने मीडिया को संबोधित भी किया. इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "…If we have an all-party meeting in Bihar, we can then decide where we have to go next. But first of all, we have to give a message that we are united. I want BJP to become zero. They have become a big hero with media's support and… pic.twitter.com/VypdTKuR8O
— ANI (@ANI) April 24, 2023
प्रेस वार्ता के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है. मैंने आज इनका स्वागत किया आज हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बाते हुई है. बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में JDU अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. इसके बाद तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान को बिहार के इसी सियासी फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हमें सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बातचीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए वह आगे कहते हैं, जो लोग अभी शासन कर रहे हैं उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है और ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय विपक्ष को एक करने की भूमिका निभा रहे हैं। सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टी प्रमुखों से अलग-अलग बैठक कर रहे हैं। इस सिलसिले में वो बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस की शीर्ष नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।