October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • नीतीश और तेजस्वी ने भाजपा के खिलाफ अच्छा किया- बिहार महागठबंधन पर CM ममता बनर्जी
नीतीश और तेजस्वी ने भाजपा के खिलाफ अच्छा किया- बिहार महागठबंधन पर CM ममता बनर्जी

नीतीश और तेजस्वी ने भाजपा के खिलाफ अच्छा किया- बिहार महागठबंधन पर CM ममता बनर्जी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 24, 2023, 4:24 pm IST
  • Google News

कोलकाता: 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी दाल गलाने के लिए एकजुट होने का फैसला ले लिया है. गैर भाजपा पार्टियों के मुखिया आए दिन बड़ी बैठक करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल पहुंचे जहां उन्होंने टीएमसी प्रमुख सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तीनों दलों के नेताओं ने मीडिया को संबोधित भी किया. इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है.

बिहार में हुआ था सियासी फेरबदल

प्रेस वार्ता के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है. मैंने आज इनका स्वागत किया आज हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बाते हुई है. बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में JDU अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. इसके बाद तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान को बिहार के इसी सियासी फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.

क्या बोले सीएम नीतीश?

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हमें सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बातचीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए वह आगे कहते हैं, जो लोग अभी शासन कर रहे हैं उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है और ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं.

विपक्ष को एक करने में जुटे बिहार के सीएम

बता दें कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय विपक्ष को एक करने की भूमिका निभा रहे हैं। सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टी प्रमुखों से अलग-अलग बैठक कर रहे हैं। इस सिलसिले में वो बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस की शीर्ष नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन