नई दिल्ली, निरहुआ का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री में तो चमकता ही है अब उन्हें राजनीति के मैदान में भी जाना जाने लगा है. जहां भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने अपने सोशल मीडिया से एक दुखद न्यूज़ साझा की है. दरअसल निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है, इस एक्सिंडेंट के बाद उन्हें फौरन वेदंता हॉस्पिटल ले जाया गया.
इस महीने निरहुआ अपने राजनीतिक जीत को लेकर काफी चर्चे में रहे. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जहां निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार विजय अपने साथियों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे. इसी बीच बाराबंकी के पास उनकी फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकरा गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि यह गाड़ी पलट गई. ख़बरों की मानें तो गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी. अधिक स्पीड होने की वजह से ये हादसा हुआ है. इस भीषण एक्सीडेंट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. गाड़ी की हालत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था.
बड़े भाई विजय लाल यादव के इस एक्सीडेंट की जानकारी सुपर स्टार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने बड़े भाई की सलामती की दुआ की है. निरहुआ आगे लिखते हैं, ‘मेरे बड़े भैया विजय लाल यादव की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात करवाई है, उन्हें फिलहाल वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. इस समय प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम सब लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. उन्होंने आगे कामना करते हुए लिखा, बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.’ यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ है. हादसे के समय निरहुआ के रिश्तेदार भी गाड़ी में सवार थे. वह भी इस एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें भी विजय के साथ मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…