नई दिल्ली: 4 दिन पहले ही साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या का क्रम दिल्ली के सबसे खौफनाक हत्याकांड श्रद्धा मर्डर केस से जोड़कर देखा जा रहा है. जहाँ हत्यारोपी साहिल और निक्की के बीच पहले शादी को लेकर विवाद हुआ और फिर आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने शव को छिपाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उसने आफताब की ही तरह पुलिस के सामने पूरी वारदात खुद बताई है.
समय के साथ-साथ इस केस में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब जानकारी सामने आ रही है कि साहिल और निक्की ने कभी एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थीं. दोनों ने गोवा जाकर साथ में आतमहत्या करने का प्लान भी बनाया था. हालांकि वैलेंटाइन डे पर ही साहिल ने अपने परिवार की पसंद से दूसरी लड़की से शादी भी कर ली. इस समय वह सलाखों के पीछे है. आइए जानते हैं क्या है इस पूरे हत्याकांड का घटनाक्रम.
निक्की और साहिल एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. दोनों SSC परीक्षा के लिए उत्तम नगर के कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों साल 2018 से एक साथ रहने लगे. आरोपी के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दोनों एक साथ मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जगहों पर घूमने भी जा चुके थे.
लॉकडाउन के वक्त दोनों अपने-अपने घर चले गए थे. लेकिन वहां से लौटकर दोनों फिर लिव इन में रहने लगे. साहिल के घर पर इस रिश्ते के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में उसके घरवाले उसपर शादी का दबाव बना रहे थे जिसे लेकर साहिल ने हामी भर दी. दिसंबर 2022 में साहिल का रिश्ता तय हुआ और शादी की तारीख 10 फरवरी तय की गई.
अब तक निक्की साहिल की शादी से अंजान थी. लेकिन जैसे ही निक्की को साहिल की शादी के बारे में पता चला तो वह बिखर गई. इस बात को लेकर निक्की और साहिल में काफी झगड़ा भी हुआ. दोनों ने शादी से पहले गोवा भागने और वहाँ जाकर आत्महत्या करने का प्लान भी बनाया. निक्की ने 9 फरवरी के टिकट भी बुक किए थे लेकिन साहिल ने आखिरी समय पर इस प्लान से इनकार कर दिया. इसके बाद निक्की ने साहिल पर केस करने की भी धमकी दी. लेकिन फिर भी उसने दूसरी लड़की से 9 फरवरी को इंगेजमेंट कर ली. इसके बाद निक्की ने उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया.
जब साहिल निक्की से मिलने आया तो उसने निक्की को अपनी कार में बैठाया.इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. निक्की लगातार साहिल से दूसरी शादी न करने की बात कहती रहे और साहिल को उसके साथ गोवा जाने के लिए भी मना रही थी. साहिल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों का झगड़ा बढ़ गया और साहिल ने कार के अंदर ही फ़ोन वायर से निक्की का गाला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
दोनों की यह मुलाकात कश्मीरी गेट पर हुई थी. इसके बाद हत्यारोपी साहिल मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए ढाबे के फ्रिज को चुना. यह ढाबा उसी का था और काफी समय से बंद था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…