नई दिल्ली : नए साल के मौके पर एक ओर जहाँ पूरी दुनिया जश्न मनाने में व्यस्त थी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके साल के पहले भूकंप के झटके महसूस कर रहे थे. दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में 1 जनवरी 2023 के दिन भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा […]
नई दिल्ली : नए साल के मौके पर एक ओर जहाँ पूरी दुनिया जश्न मनाने में व्यस्त थी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके साल के पहले भूकंप के झटके महसूस कर रहे थे. दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में 1 जनवरी 2023 के दिन भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही थी. रविवार देर रात यह भूकंप दिल्ली एनसीआर में महसूस किया गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार झज्जर का बेरी इस भूकंप का केंद्र रहा. हरियाणा में रात 1:19 बजे यह भूकंप आया था.
#UPDATE | An earthquake of Magnitude 3.8 jolted the national capital and surrounding areas at around 1.19 am. The epicentre of the earthquake was in Haryana's Jhajjar & its depth was 5 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/rf0jfi7rrs
— ANI (@ANI) December 31, 2022
हरियाणा में जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे इस भूकंप का केंद्र रहा. ऐसे में काफी लोगों को यह भूकंप महसूस भी हुआ। रोहतक-झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के नजदीक पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिनपर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र भी अपनी सीध नज़र रखता है. दरअसल देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है जिसमें अनगिनत दरारें हैं. इन दिनों इन दरारों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं और इसके आपस में हल्की सी टकराने पर ही कंपन पैदा होता है. इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं.
मालूम हो एक्सपर्ट भी इसे लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कभी भी दिल्ली एनसीआर में बड़ा भूकंप आ सकता है. दरअसल दिल्ली एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स मौजूद हैं. दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर इनमें से कई हैं जिनसे कई सक्रिय फॉल्ट्स जुड़ी हुई हैं. जवाहरलाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर की धरती कभी भी बड़े भूकंप से दहल सकती है. हालांकि ये कब आएगा और ये कितना ताकतवर होगा इस बात का अनुमान लगा पाना मुश्किल है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव