Advertisement
  • होम
  • top news
  • Cute Look Entertainment : डिजिटल युग में धूम मचाने आ रहा है “टच का फोन”, सुनने वालों ने कहा वाह

Cute Look Entertainment : डिजिटल युग में धूम मचाने आ रहा है “टच का फोन”, सुनने वालों ने कहा वाह

Maharashtra : महाराष्ट्र Cute look entertainment, हीना पांचाल (Heena Panchal), और अब्राम पुत्तन अभिनीत जबरदस्त नया सॉन्ग “टच का फोन” Touch Ka Phone जारी हो गया है। आधुनिक युग में बढ़ती डिजिटल चीजों की डिमांड को इस सॉन्ग में बताया गया है। इस गाने को अनोखे अंदाज और जोशीले लिरिक्स के साथ रिलीज़ हुए इस […]

Advertisement
Cute Look Entertainment
  • January 16, 2022 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Maharashtra : महाराष्ट्र

Cute look entertainment, हीना पांचाल (Heena Panchal), और अब्राम पुत्तन अभिनीत जबरदस्त नया सॉन्ग “टच का फोन” Touch Ka Phone जारी हो गया है। आधुनिक युग में बढ़ती डिजिटल चीजों की डिमांड को इस सॉन्ग में बताया गया है। इस गाने को अनोखे अंदाज और जोशीले लिरिक्स के साथ रिलीज़ हुए इस गाने को सुनने वालों से खूब वाहवाही बटोरी जारी है।

साल का पहला जबरदस्त एंटरटेनमेंट सॉन्ग

इस सॉन्ग के सुर और शब्द मन्नत नूर (Mannat Noor) की आवाज़ में साल 2022 के शुरू में रिलीज़ होकर इतिहास बन गए हैं। गाने को इस अंदाज़ में फिल्माया गया है की क्षत्रिय और अर्बन लाइफ पर ये पूरी तरह फिर बैठता है। गाने के बोल इतने जबरदस्त है, कि सुनने वाला खुद इस आकर्षक ड्रामा सॉन्ग की और खींचा चला जाता है।

सॉन्ग के इस तौर और तरीके में फिल्माया गया है,कि लोग इन दिनों उसे इस्तेमाल कर रहे हैं । चाहे गीत, हो या वीडियो, संगीत और वोकल्स राग हर चीज को एक ताल में पिरोने के लिए एकदम सही कॉम्बिनेशन है ये गाना ” Touch ka phone ”

लिरिक्स सुनते ही पहली बार में “ओके” कर दी हीना ने

इस गाने की बात करें तो इसके लिरिक्स इतने जबरदस्त और ध्यान खींचने वाले हैं की खुद अभिनेत्री हीना पांचाल ने बताया कि“जब मैंने पहली बार ” Touch ka phone ” के लिरिक्स सुने तो मुझे ये बहुत ध्यान खींचने वाला लगा और मैंने गाने करने के लिए तुरंत हां कह दी, बताते चले, कि इस गाने को ट्रेंडिंग बनाने को अब फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया, कि मुझे कोर में डांस करना बहुत पसंद है । और जब मैं इस गाने की शूटिंग कर रही थी तो बहुत मजा आ रहा था।

पुत्तन को पसंद आया सॉन्ग

इस गाने में अभिनय कर रहे अभिनेता अब्राम पुत्तन बताते हैं, कि“जब समीर जी ने मुझे गाना सुनने के लिए बुलाया, तो मुझे गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, हालांकि जैसे ही मैंने गाना सुना, तो मुझे बहुत गज़ब लगा और साथ ही मैं बहुत नर्वस भी हो गया क्योंकि खुद भी डांस करना था ।

वीडियो की टीम इतनी अच्छी थी कि सब की कड़ी मेहनत देख कर मैं खुद भी प्रेरित हुआ । फिर मैंने खुद से फैसला किया, कि अपना बेस्ट देना है । जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो मैंने डांस करना शुरू कर दिया बस फिर क्या था जो हुआ जबरदस्त था और खुद इतना खुश था कि आखिरकार इसे बना दिया गया।

पवन बॉब के जरिए निर्देशित हुआ गाना

” Touch ka phone ” गाना पवन बॉब के जरिए निर्देशित किया गया, और समीर ने इसमें निर्माता के तौर पर काम किया । वही बात करें तो संगीत समीर अनीक के जरिए लिखा गया यही नहीं इसका आउट गीत नेक्सटिन नीलेश ने सह-निर्मित किया। इस गाने को “क्यूट लुक एंटरटेनमेंट ” Cute look Entertainment” के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। मौजूदा समय में जिस तरह के गाने बन रहे हैं ,

वो लोगों की ज़ुबां पर जल्द ही चढ़ जाते हैं । ऐसे में सुनने वाले को गाने की ट्यून और उसके बोल समझ में आ जाए, तो गाना अपने आप ही ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंच जाता है, फिर आगे चलकर वो चार्टबस्टर में आ जाता है । किसी भी गाने को सुपरहिट या हिट बनाने के लिए उस गाने के बोल ही नहीं उसके अंदाज को सही कंपोजीशन से बनाया जाए तो वो इतिहास बन जाता है।

यह भी पढ़ें :-

Indian Army Day : देश के सच्चे वीर सपूतों का दिन आज, 5 फिल्मे जो बनी सेना की वीरगाथा पर

Omicron Variant Current Status विदेशों में कम हुआ ओमिक्रॉन, भारत में अगले हफ्ते स्पष्ट होगी स्थिति

 

Tags

Advertisement