Advertisement
  • होम
  • top news
  • संसद हमले की 20वी बरसी पर नम आंखों से याद किए गए शहीद

संसद हमले की 20वी बरसी पर नम आंखों से याद किए गए शहीद

नई दिल्‍ली :Delhi Paliament शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मिटने वालों का यही बाक़ी निशां होगा।। संसद हमले की आज 20वी बरसी के मौके पर 9 वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया गया। इस हमले में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था 20 साल बाद भी जिंदा […]

Advertisement
21th-Death Anniversary Parliament Attack New Delhi..
  • December 13, 2021 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्‍ली :Delhi Paliament

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मिटने वालों का यही बाक़ी निशां होगा।।

संसद हमले की आज 20वी बरसी के मौके पर 9 वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया गया। इस हमले में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था

20 साल बाद भी जिंदा हैं शहीद

13 दिसंबर 2001 को हुए इस हमले में 9 जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मौके पर ही शहीद हो गए थे। याद रहे ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान निर्मित जैश ए मुहम्मद के सदस्य थे।

हमले में बाल बाल बचे अटल, सोनिया और आडवाणी

संसद पर हुए इस हमले में मौजूदा प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, विपक्ष नेता सोनिया गांधी अपने आवास पर निकल चुके थे जब की मौजूदा ग्रहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी संसद में मौके पर मौजूद थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों के मुस्तैद होने के कारण आतंकवादियों को अंदर नहीं घुसने दिया और संसद के बाहर ही देर कर दिया था।

मुख्य आरोपी को हुई फांसी की सजा

संसद हमले के मुख्य आरोपी अफ़ज़ल गुरु को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई । अफजल पर पहले 2002 में हाईकोर्ट और 2006 में सप्रीम कोर्ट में कैसे चला। अफजल ने पाकिस्तान कैंप में ट्रेनिंग हासिल की थी। साल 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफजल गुरू की याचिका खारिज कर 9 फरवरी 2013 सुबह सुबह को फांसी दे दी गई

यह भी पढ़े :

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे काशी, मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य 11 मुख्यमंत्रियों ने किया स्वागत

Mahapanchayat In Shamli प्रशिक्षण था किसान आंदोलन भविष्य में भी आएगा काम : Tiket

 

Tags

Advertisement