प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें गोली लगने के बाद भी उमेश पाल को माफिया अतीक अहमद के बेटे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये फुटेज उमेश की गली में लगे सीसीटीवी की है। फुटेज में दिख रहा है कि असद, उमेश के सिर में गोली मारना चाहता था, जिसके बाद उमेश ने वहां से भागने की कोशिश की, इस दौरान असद ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। माना जा रहा है कि असद द्वारा करीब से मारी गईं इन्हीं गोलियों से उमेश की जान गई।
24 फरवरी की शाम को हुए उमेश पाल हत्याकांड के पहले से वायरल हुए सीसीटीव फुटेज में देखा गया है कि उमेश की कार घर के सामने वाली गली के बाहर रुकती है। इसके बाद पहले गनर राघवेंद्र कार से उतरता है, फिर पीछे से उमेश कार से निकलता है। इस बीच शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान, उमेश को गोली मारता है। गोली लगते ही उमेश नीचे गिर जाता है, गनर कुछ समझता उससे पहले ही शूटर उसे भी गोली मार देता है और वह भी गिर जाता है। बाद में उमेश उठकर घर की ओर भागता है और असद अपनी कार से उतरकर उमेश के पीछे दौड़ता है। इस दौरान गुड्डू मुस्लिम बमबाजी करते हुए दिख रहा है।
उमेश हत्याकांड की ये 44 सेकेंड की नई फुटेज में असद पिस्टल से फायर करते हुए उमेश के पीछे भागते हुए दिख रहा है। वो उमेश को गली के मुहाने पर ही पकड़ लेता है। इसके बाद असद, उमेश के सिर में गोली मारने की कोशिश करता है, इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी होती है। किसी तरह उमेश, असद के चंगुल से निकलकर गली में बने पहले घर में घुसने कोशिश करता है, लेकिन तब तक असद उसे पीछ से गोलियों से छलनी कर चुका होता है। फुटेज में दिख रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की घर से निकलती है और दौड़कर उमेश के पास पहुंचती है, लेकिन फायरिंग को देखकर वह डर जाती है। इसके बाद वह उमेश के घरवालों को इसकी जानकारी देती है।
फुटेज में आगे दिख रहा है कि असद अपनी पिस्टल कमर में खोसता है। इसी दौरान गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र गली में भागता है। इस बीच पीछे से गुड्डू मुस्लिम उस पर बम फेंक देता है। माना जा रहा है कि इसी बम से गनर का कंधा उड़ा था, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। पुलिस के अनुसार, वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अतीक के बेटे असद को पहचान लिया, उसी आधार पर उसे केस में नामजद किया गया।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…