नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाली मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति पौडेल को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजधानी काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. राष्ट्रपति कार्यालय ने रामचंद्र पौडेल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 13 जून को सुबह 11 बजे बांसबाड़ी स्थित गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद पौडेल की तबियत लगातार खराब चल रही है.
इससे पहले 19 अप्रैल को नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को इलाज के लिए एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया था. पौडेल ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद पहले काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. नेपाल के राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था.
राष्ट्रपति पौडेल इससे पहले 2 अप्रैल को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने बताया था कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि, राम चंद्र पौडेल ने पिछले महीने मार्च में नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. पौडेल नेपाल की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 18,284 वोटों के भारी अंतर से मात दी थी.
नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए रामचंद्र पौडेल, ओली समर्थित सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…