नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल की फिर बिगड़ी तबीयत, काठमांडू के अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाली मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति पौडेल को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजधानी काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. राष्ट्रपति कार्यालय ने रामचंद्र पौडेल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 13 जून को सुबह 11 बजे बांसबाड़ी स्थित गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद पौडेल की तबियत लगातार खराब चल रही है.

हाल ही में एम्स लाए गए थे

इससे पहले 19 अप्रैल को नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को इलाज के लिए एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया था. पौडेल ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद पहले काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. नेपाल के राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था.

2 अप्रैल को भी हुए थे भर्ती

राष्ट्रपति पौडेल इससे पहले 2 अप्रैल को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने बताया था कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मार्च महीने में बने थे राष्ट्रपति

गौरतलब है कि, राम चंद्र पौडेल ने पिछले महीने मार्च में नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. पौडेल नेपाल की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 18,284 वोटों के भारी अंतर से मात दी थी.

यह भी पढ़ें-

नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए रामचंद्र पौडेल, ओली समर्थित सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया

Tags

nepalNepal NewsNepal PresidentNepal President Ramchandra Paudel HealthNepal's President Ramchandra PaudelRamchandra PaudelWorld News in Hindiनेपालनेपाल के राष्ट्रपतिनेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल स्वास्थ्यनेपाल समाचाररामचंद्र पौडेलविश्व समाचार हिंदी में
विज्ञापन