नई दिल्ली। दुर्घटना का शिकार हुए तारा एयर के विमान को खोजने का काम आज सुबह से फिर शुरू हो गया है। नेपाली सेना लगातार पूरे इलाके की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि सेना ने उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां पर रविवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जानकारी के मुताबिक अब तक सेना ने 14 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं और बाकी बचे 8 शवों की तलाश जारी है। बता दें कि निजी एयरलाइन तारा एयर के इस 9 NAET जुड़वां इंजन वाले विमान में कुल 22 लोग सवार थे। ये विमान रविवार की सुबह पहाड़ी इलाके वाले जिले में लापता हो गया था।
बताया जा रहा है कि विमान में सवार जिन लोगों के शव बरामद हुए है। उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। फिलहाल नेपाल पुलिस के स्थानीय जिले के निरीक्षक राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल की जांच कर रही है। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यात्रियों के शवों की पहचान में अभी परेशानी आ रही है।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह तारा एयर के विमान का तलाशी अभियान फिर से शुरू हो गया। नेपाली सेना ने बताया कि रविवार को मस्टैंग जिले में बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में तैनात सभी हेलीकाप्टरों को बंद कर दिया गया था।
तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के अनुसार, विमान में कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी के साथ 19 यात्री सवार थे। जिसमें 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जापानी थे। टएटीसी से संपर्क टूटने के बाद विमान में सवार लोगों की जानकारी सार्वजनिक की गई।
नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, लापता विमान में 4 भारतीय थे जो एक ही परिवार से मुंबई से आए थे। एयरलाइन ने यात्रियों की सूची जारी की है, जिनमें चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में की है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…