नई दिल्ली। नेपाल के पोखरा में आज यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर के साथ कुल 72 लोग सवार थे। यति एयरलाइंस की फ्लाइट ATR-72 पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि 14 दिन पहले ही पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है। चीन के एक्जिम बैंक ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जनवरी 2023 को किया था। बताया जा रहा है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था।
बता दें कि हादसे को लेकर नेपाल में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की भी घोषणा की गई है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक विमान के यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रुसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक शामिल थे। जिनमें 3 नवजात और 3 बच्चे भी शामिल हैं। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे।
ये विमान हादसा नेपाल के कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ है। हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। जब विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा। बता दें कि पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर है। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर करीब 12 बजे आई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…