नेपाल विमान हादसा: 68 यात्री… 3 नवजात, 10 विदेशी नागरिक, अभी तक कोई जिंदा नहीं निकला

नई दिल्ली। नेपाल में आज सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का विमान ATR-72 रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए क्रैश हो गया। विमान में कुल 72 लोग सवार थे, जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं। नेपाली मीडिया के मुताबिक, अब तक 32 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि, नेपाल सरकार और यति एयरलाइंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आइए इस हादसे को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं….

कहां हुआ हादसा?

ये विमान हादसा नेपाल के कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ है। विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा। बता दें कि पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

हादसा कब हुआ?

नेपाली मीडिया के अनुसार यहा हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर करीब 12 बजे आई।

कितने लोग सवार थे?

जानकारी के मुताबिक विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत कुल 72 लोग सवार थे। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क शामिल थे। इसके साथ ही विमान में 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

aircraft crash nepalflight crash nepalnepalNepal Aircraft CrashNepal Aircraft Crash LiveNepal Flight CrashNepal latest newsNepal plane crashPokhara International Airportउड़ान दुर्घटना नेपालनेपाल उड़ान दुर्घटनानेपाल नवीनतम समाचारनेपाल विमान दुर्घटना लाइवपोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेविमान दुर्घटना नेपाल
विज्ञापन