नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों का धरना प्रदर्शन अब ठंडा पड़ता नज़र आ रहा है. दरअसल सोमवार को प्रदर्शन कर रहे रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट चुके हैं. इसे पहलवान आंदोलन की वापसी का नाम दिया जा रहा है हालांकि महिला रेसलर साक्षी मालिक ने इस बात से साफ़ इनकार किया है.
साक्षी मालिक ने बताया है कि बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने एक समाचार चैनल को बताया है कि इंसाफ मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि जिस नाबालिग रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई थी उसने भी मामला वापस नहीं लिया है. बता दें, बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO के तहत FIR दर्ज़ करवाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में मामला वापस ले लिया है. अब इस खबर पर भी साक्षी मालिक ने बयान दिया है.
गौरतलब है कि पहलवानों की लड़ाई गृहमंत्रालय तक भी पहुंच गई है. जहां पहलवानों ने दो दिन पहले शाह से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन इशारा किया गया था कि जिस नाबालिग ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया था उसने FIR वापस ले ली है. अब साक्षी मालिक ने साफ़ कर दिया है कि ना तो पहलवानो ने आंदोलन वापस लिया है और ना ही नाबालिग ने FIR.
समाचार चैनल के साथ बातचीत में साक्षी ने आगे बताया कि पहलवान असल में आगे की रणनीति बना रहे हैं जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आम पब्लिक को गुमराह किया जा रहा है जहां बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस दौरान उन्होंने इशारा भी किया कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है पहलवान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…