न नाबालिग ने शिकायत वापस ली और न हमने आंदोलन…काम पर वापसी के बाद साक्षी मलिक का बयान

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों का धरना प्रदर्शन अब ठंडा पड़ता नज़र आ रहा है. दरअसल सोमवार को प्रदर्शन कर रहे रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट चुके हैं. इसे पहलवान आंदोलन की वापसी का नाम दिया जा रहा है हालांकि महिला रेसलर साक्षी मालिक ने इस बात से साफ़ इनकार किया है.

नौकरी पर वापस लौटे पहलवान

साक्षी मालिक ने बताया है कि बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने एक समाचार चैनल को बताया है कि इंसाफ मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि जिस नाबालिग रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई थी उसने भी मामला वापस नहीं लिया है. बता दें, बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO के तहत FIR दर्ज़ करवाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में मामला वापस ले लिया है. अब इस खबर पर भी साक्षी मालिक ने बयान दिया है.

नाबालिग ने नहीं वापस ली FIR

गौरतलब है कि पहलवानों की लड़ाई गृहमंत्रालय तक भी पहुंच गई है. जहां पहलवानों ने दो दिन पहले शाह से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन इशारा किया गया था कि जिस नाबालिग ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया था उसने FIR वापस ले ली है. अब साक्षी मालिक ने साफ़ कर दिया है कि ना तो पहलवानो ने आंदोलन वापस लिया है और ना ही नाबालिग ने FIR.

 

आगे की रणनीति बना रहे हैं पहलवान

समाचार चैनल के साथ बातचीत में साक्षी ने आगे बताया कि पहलवान असल में आगे की रणनीति बना रहे हैं जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आम पब्लिक को गुमराह किया जा रहा है जहां बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस दौरान उन्होंने इशारा भी किया कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है पहलवान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

 

Tags

Brij Bhushan Sharan Singhcomplaint against Brij Bhushan Sharan Singhexclusive interviewsakshi malikwfiwrestler sakshi malikधरना- प्रदर्शनन नाबालिग ने शिकायत वापस ली और न हमने आंदोलन...साक्षी मलिकपहलवानबृजभूषण शरण सिंहसाक्षी मलिकहिंदी न्यूज़"
विज्ञापन