आरक्षण विरोधी थे नेहरू… कांग्रेस जन्मजात दलित, पिछड़े और आदिवासी विरोधी है- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करते थे. उन्होंने मुख्यमंत्रियों को इसे लेकर एक चिट्ठी भी लिखी थी. इसके साथ ही पीएम […]

Advertisement
आरक्षण विरोधी थे नेहरू… कांग्रेस जन्मजात दलित, पिछड़े और आदिवासी विरोधी है- PM मोदी

Vaibhav Mishra

  • February 7, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करते थे. उन्होंने मुख्यमंत्रियों को इसे लेकर एक चिट्ठी भी लिखी थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन्मजात दलित, पिछड़े और आदिवासी विरोधी है.

पीएम मोदी ने नेहरू के पत्र का जिक्र किया


प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की चिट्ठी का जिक्र किया, जिसे उन्होंने आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्रियों को लिखी थी. पीएम मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी भी प्रकार के आरक्षण को पसंद नहीं करता हूं. खासकर नौकरियों में आरक्षण को बिल्कुल पसंद नहीं करता. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये पंडित नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को लिखा था.

अगर बाबा साहेब न होते तो फिर शायद….

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब जाति की बात होने लगी है. इन्हें (कांग्रेस) अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जन्मजात दलित, पिछड़े और आदिवासी विरोधी रही है. अगर बाबा साहेब न होते तो शायद एससी-एसटी लोगों को आरक्षण भी नहीं मिल पाता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों की आरक्षण विरोधी सोच आज से नहीं है, बल्कि बहुत पुरानी है. मैं बिना किसी प्रमाण के यहां पर नहीं आया हूं. मेरे पास प्रमाण मौजूद है.

हमने जितना काम किया, SC-ST के लिए किया

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने जितना काम किया है, एससी-एसटी और ओबीसी समाज के लिए किया है. हमने उन्हें पक्का घर दिया है. अब उन्हें समाज में उचित स्थान मिला है. पहले स्वच्छता के अभाव में हर वर्ग बीमारी से जूझ रहा था, हमने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का लाभ देने का काम किया है. पहले हमारी माताएं-बहनें धुएं में स्वास्थ्य संकट को झेल रही थीं. हमने उन्हें उज्जवला गैस दी. मुफ्त राशन और मुफ्त गैस की लाभार्थी यहीं माताएं-बहनें हैं.

यह भी पढ़ें-

राज्यसभा: PM मोदी ने ली कांग्रेस अध्यक्ष की चुटकी, कहा- खड़गे जी ने कमांडरों के न होने का उठाया फायदा

PM Modi in Rajyasabha: पीएम मोदी बोले- अंग्रेजों से प्रेरित थी कांग्रेस, उनका ही कल्चर और कानून चलाया

Advertisement