नई दिल्ली।ओलंपिक के बाद भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि वो गोल्ड से चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंका है। वहीं, वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स ने 90.45 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे, उन्होंने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंककर गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने पहले राउंड में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 मीटर भाला फेंका। पीटर्स ने गोल्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वर्ल्ड में फिलहाल वो ही जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के मेडलो का सूखा खत्म कर दिया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के इतिहास में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है। इससे पहले अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां मेडल जीता था। नीरज ने अपना पहले थ्रो की शुरूआत फाउल के साथ की और दूसरे प्रयास में उन्होंने 82.39 मीटर का स्कोर किया। वो फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे। लेकिन इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 86.37 मीटर थ्रो किया और चौथे अटेम्प्ट में नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर अपने नाम किया।
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…