नई दिल्ली।ओलंपिक के बाद भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि वो गोल्ड से चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंका है। वहीं, वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स ने 90.45 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे, उन्होंने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंककर गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने पहले राउंड में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 मीटर भाला फेंका। पीटर्स ने गोल्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वर्ल्ड में फिलहाल वो ही जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के मेडलो का सूखा खत्म कर दिया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के इतिहास में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है। इससे पहले अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां मेडल जीता था। नीरज ने अपना पहले थ्रो की शुरूआत फाउल के साथ की और दूसरे प्रयास में उन्होंने 82.39 मीटर का स्कोर किया। वो फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे। लेकिन इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 86.37 मीटर थ्रो किया और चौथे अटेम्प्ट में नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर अपने नाम किया।
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…