नई दिल्ली। बेंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक के बाद इस वक्त दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के साथ 38 दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए का नया मतलब बताया. साथ में विपक्षी दलों के महाजुटान पर जमकर निशाना भी साधा.
एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए का नया मतलब बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब, एन=न्यू इंडिया, डी=डेवलपमेंट, ए=एस्पिरेशन है. बता दें कि एनडीए का असली नाम नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) है.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की इन 25 सालों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है. ये वो वक्त है जब हमारा देश आने वाले 25 साल में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है. ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की. विपक्ष में रहते हुए, हमने तत्कालीन सरकारों के घोटालों को उजागर किया, लेकिन कभी भी जनादेश का अपमान नहीं किया. हमने कभी भी सत्तारूढ़ सरकारों के खिलाफ विदेशी ताकतों की मदद नहीं ली. हमने देश के लिए बनाई गई विकास योजनाओं में कभी बाधाएं पैदा नहीं कीं.
एनडीए की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे. हमारा एक समय-परीक्षणित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है’
NDA बैठक: चिराग ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने गले लगकर थपथपाई पीठ
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…