Advertisement

Vice President Election : मतगणना के बीच 11 अकबर रोड पहुंचे NDA उम्मीदवार धनखड़

नई दिल्ली : 10 अगस्त को देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. उनके बाद देश के उपराष्ट्रपति कौन बनेगा ये तस्वीर भी आज साफ़ होने जा रही है. शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर संसद में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के जीतने […]

Advertisement
Vice President Election : मतगणना के बीच 11 अकबर रोड पहुंचे NDA उम्मीदवार धनखड़
  • August 6, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 10 अगस्त को देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. उनके बाद देश के उपराष्ट्रपति कौन बनेगा ये तस्वीर भी आज साफ़ होने जा रही है. शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर संसद में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के जीतने की पूरी संभावना है. फिलहाल मतगणना की जा रही है. इसी बीच NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ 11 अकबर रोड स्थित संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंच चुके हैं.

PM मोदी करेंगे मुलाकात

उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम घोषित होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदीप धनखड़ को बधाई देने उनके आवास जाने वाले हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा भी जगदीप धनखड़ से मिलने के लिए 11 अकबर रोड जाएंगे. बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव में 725 सांसदों ने मतदान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी के सन्नी देओल और संजय धोत्तरे ने स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाए. वहीं ममता सरकार की पार्टी TMC ने भी चुनाव में पहले ही मतदान न करने का फैसला लिया था. इसके बावजूद शेवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया। इसका मतलब ये कि टीएमसी के 34 सांसदों ने मतदान नहीं किया.

 

उम्मीदवारों को इन पार्टियों का मिला समर्थन-

एनडीए उम्मीदवार

जगदीप धनखड़ को एनडीए में शामिल दलों के अलावा भी कई पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाली बसपा ने इस चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

धनखड़ को इन पार्टियों ने समर्थन दिया है-

वाईएसआरसीपी,
बीएसपी,
टीडीपी,
बीजेडी,
अन्नाद्रमुक,
शिवसेना (शिंदे गुट)

निर्वाचक मंडल अंकगणित के अनुसार, जगदीप धनखड़ के पक्ष में दो-तिहाई मत हैं। माना जा रहा है कि धनखड़ का देश का अगला उपराष्ट्रपति बनना तय है। समर्थन को देखते हुए धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

विपक्षी उम्मीदवार

मार्गेट अल्वा को यूपीए गठबंधन में शामिल दलों के अलावा कई और विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का साथ देने का फैसला किया है।

अल्वा को इन पार्टियों ने समर्थन दिया है-

तेलंगाना राष्ट्र समिति
आम आदमी पार्टी
झारखंड मुक्ति मोर्चा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement