Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई जल्द! सजा में मिल सकती है इतनी छूट

Punjab News: चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कल पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद उन्हे पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। जेल भेजने से पहले नवजोत सिद्धू को पटियाला स्थित माता कौशल्या अस्पताल […]

Advertisement
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई जल्द! सजा में मिल सकती है इतनी छूट

Vaibhav Mishra

  • May 21, 2022 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Punjab News:

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कल पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद उन्हे पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। जेल भेजने से पहले नवजोत सिद्धू को पटियाला स्थित माता कौशल्या अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनकी मेडिकल जांच हुई। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता अपनी खराब सेहत का हवाला देकर आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट से एक हफ्ते की मांग की थी।

सिद्धू की नई पहचान- कैदी नंबर 241383

क्रिकेट और राजनीति के मैदान पर शानदार पारी खेलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को अब नई पहचान और नया ठिकाना मिल गया है। पटियाला सेंट्रल जेल में अब सिद्धू कैदी नंबर 241383 से जाने जाएंगे। सिद्धू को अब अपनी आलीशान और शानो-शौकत की जिंदगी छोड़कर जेल में रहना पड़ेगा और वहां की कठिन जिंदगी को जीना पड़ेगा।

जेल में मिली ये चीजे

खबरों के मुताबिक पटियाला सेंट्रल जेल में पूर्व क्रिकेटर को एक कुर्सी, मेज,एक अलमारी, दो पगड़ी, एक बेड, तीन अंडरवियर, एक कंबल और दो टॉवल, चार कुर्ते पजामे, बनियान, एक कॉपी पेन, एक मच्छरदानी, एक जोड़ी जुते, दो बेडशीट और दो सिरहाने का कवर मिला है।

जल्द मिल सकती है जेल से रिहाई

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धू को जल्द जेल से रिहाई मिल सकती है। जेल में अगर कांग्रेस नेता का अच्छा आचरण रहता है और पंजाब सरकार उन्हे विशेष छूट देती है तो उनकी सजा कमी की जा सकती है। इसके साथ ही सिद्धू अगर जेल फैक्ट्री में काम करेंगे तो उन्हें साल में 48 दिन की छुट्टी मिलेगी और इससे उनकी सजा करीब डेढ़ महीने कम हो जाएगी। साथ में जेल अधीक्षक के पास भी कैदी की सजा में 30 दिन अतिरिक्त छूट देने का विशेष अधिकार है। अब ऐसे में अगर नवजोत सिंह सिद्धू जेल के नियम-कानूनों का सही से पालन करते हैं तो उन्हे 8 महीनें से भी कम समय जेल में गुजारना पड़ेगा।


 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement