भुवनेश्वर: रविवार को ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला किया गया है. यह हमला पुलिस विभाग के ASI ने किया जहां कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही अपनी गाडी से बाहर निकले उन पर ताबड़तोड़ पांच राउंड में फायरिंग की गई. घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री बुरी तरह घायल हो गए […]
भुवनेश्वर: रविवार को ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला किया गया है. यह हमला पुलिस विभाग के ASI ने किया जहां कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही अपनी गाडी से बाहर निकले उन पर ताबड़तोड़ पांच राउंड में फायरिंग की गई. घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें आनन-फानन में भुवनेश्वर एयरलिफ्ट कर अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनका हालचाल जानने पहुंचे.
Odisha CM Naveen Patnaik consoles the son of Health Minister Naba Das who was shot at in Brajarajnagar, Jharsuguda district.
The state minister is under medical treatment at a private hospital in Bhubaneswar. pic.twitter.com/n5rOIpbnuj
— ANI (@ANI) January 29, 2023
ख़बरों की मानें तो इस समय ओडिशा के सबसे विशेषज्ञ और वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम स्वास्थ्य मंत्री का इलाज कर रही है. अपोलो अस्पताल, SCB MCH और कैपिटल अस्पताल की एक टीम यहां उनके इलाज के लिए पहुंची थी. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाज़ुक बताई गई है जिस कड़ी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनका हालचाल लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और अन्य मंत्री से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने सभी तरह के जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया है.
Odisha CM Patnaik reaches Bhubaneswar hospital, enquires about Minister Naba Das' health condition
Read @ANI Story | https://t.co/7hnNIeHpTp#OdishaHealthMinister #Odisha #NabaDas #Bhubaneswar pic.twitter.com/ihQuaKh5xz
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नब दास के बेटे से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दूसरी ओर नब दास की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
Odisha Minister attack: Naba Das in critical condition; Crime Branch to take up investigation
Read @ANI Story | https://t.co/FfbFr21AzN#NabaDas #OdishaHealthMinister #crime #Odisha pic.twitter.com/fScp7BB4zu
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
माना जा रहा है कि यह हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है. क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री को बेहद करीब से गोली मारी गई है. दूसरी ओर इस हमले से मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें, यह फायरिंग उस समय हुई जब वह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जैसे ही नाबा दास अपनी गाड़ी से नीचे उतरे वैसे ही ASI गोपाल दास ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सत्तापक्ष BJD के कार्यकर्ताओं में इस हमले को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है. इस वारदात के बाद कई पार्टी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं.
IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत
IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी