Russia-Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन के ऊपर रूसी सेना के हमले का आज 43वां दिन है. दोनों देशों के बीच कई दौर की शांति वार्ता हो चुकी है. लेकिन युद्ध (Russia-Ukraine War) का कोई स्थायी हल नहीं निकल सका है. युद्ध में शामिल दोनों ही देशों में कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. इसी […]
नई दिल्ली, यूक्रेन के ऊपर रूसी सेना के हमले का आज 43वां दिन है. दोनों देशों के बीच कई दौर की शांति वार्ता हो चुकी है. लेकिन युद्ध (Russia-Ukraine War) का कोई स्थायी हल नहीं निकल सका है. युद्ध में शामिल दोनों ही देशों में कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. इसी बीच सैन्य गठबंधन नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा है कि ये युद्ध जल्द खत्म नहीं होने वाला है और इसके साल भर चलने की उम्मीद है।
नाटो महासचिव (Jens Stoltenberg) ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले एक महीनें से अधिक समय से चल रही जंग अभी जल्द खत्म नहीं होने वाली है और इसके साल भर चलने की उम्मीद है. उन्होंने नाटो सहयोगी देशों से कहा कि रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को समर्थन करना आगे भी जारी रखना होगा।
बता दे कि इससे पहले नाटो महासचिव (Jens Stoltenberg) ने रूस सेना के ऊपर जंग में जैविक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. वो जैविक हथियारों के इस्तेमाल का बहाना ढूढ़ रहे है. उन्होंने कहा था कि रूस यूक्रेन और अमेरिका के सहयोगी देशों पर इसीलिए रासायनिक और जैविक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है कि वो इन आरोपों का आड़ में खुद खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर सके।
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच लगातार डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है. यूक्रेन की ओर से लगातार रूसी सेना पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों के ऊपर अमानवीय अत्याचार किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की तो रूसी हमले लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को युद्ध अपराधी कह चुके है और संयुक्त राष्ट्र से रूस के ऊपर कड़ी कार्यवाही मांग कर चुके है।