नेशनल हेराल्ड मामला: स्मृति ईरानी बोली- भ्रष्टाचार के समर्थन में उतरी कांग्रेस, जमानत पर बाहर है राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड मामला: 

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने राहुल गांधी के घर से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक सत्याग्रह मार्च किया। इसी बीच बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस वक्त राहुल गांधी जमानत पर बाहर है और कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है।

भ्रष्टाचार के समर्थन में उतरी है कांग्रेस

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज कांग्रेस भ्रष्टाचार के समर्थन में उतरी है। जो (राहुल गांधी) बेल पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने घोषणा की है कि आ जाओ दिल्ली को घेरो, एक जांच एजेंसी पर दबाव डालो, उन्होंने कांग्रेस शासित मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया। ईडी पर इस तरह के दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे।

कंपनी पर गांधी परिवार का कब्जा

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 1930 में एक कंपनी जो गठित होती है उसका नाम एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड है। जिस पर इस वक्त गांधी परिवार का कब्ज़ा है। इस अखबार के प्रकाशन के लिए एक ही परिवार को पूरी शेयर होल्डिंग दी गई और ये सिर्फ एक ही परिवार को इसलिए दी गई ताकि वे प्रकाशन न करें बल्कि रियल स्टेट का बिजनेस कर सके।

2008 में प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरी कंपनी

स्मृति ईरानी ने कहा कि इस कंपनी ने 2008 में अपने ऊपर 90 करोड़ का कर्ज चढ़ा लिया था और फिर फैसला किया कि अब वो कंपनी प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरेगी। 5 लाख रूपए से 2010 में यंग इंडिया नाम की कंपनी बनी और राहुल गांधी इसमें निदेशक बनाए गए। जिसमें 75% उनकी हिस्सेदारी थी बाकी हिस्सेदारी उनकी माता जी के पास, मोती लाल बोरा और ऑस्कर फर्नांडीज़ जैसे नेताओं के पास थी।

भ्रष्टाचार पर हो रहा सत्याग्रह- संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि हमने आज तक ना तो सुना और ना ही देखा था कि भ्रष्टाचार पर भी कोई सत्याग्रह होता है लेकिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी कोई सत्याग्रह होता है। महात्मा गांधी की आत्मा को आज जिस तरह से ठेस पहुंचाई जा रही वो पूरा देश जानता है।

बेल पर बाहर है राहुल गांधी

संबित पात्रा ने आगे कहा कि आज नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला अदालत में लंबित है। कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने उनकी नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो पूरी तरह संवैधानिक कार्रवाई है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

Abhishek Manu SinghviBreaking NewscongressEDEnforcement DirectorateMoney Laundering caseMotilal VorNational Heraldnational herald casenational herald case explainedRahul Gandhirahul gandhi newsRandeep Surjewalasonia gandhiSubramanian Swamysummons to rahul sonia gandhiwhat is national herald case
विज्ञापन