नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन की मोहलत दे दी है। अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को सवाल जावब के लिए ईडी के सामने पेश होंगे। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को चौथी बार पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया था। लेकिन राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की खराब सेहत का हवाला देकर ईडी से पूछताछ के लिए तीन की मोहलत मांगी थी। जिसे अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्वीकार कर लिया है।
राहुल गांधी से इससे पहले सोमवार से बुधवार तक ईडी ने लगातार तीन दिन तक पूछताछ की। एजेंसी ने उन्हें गुरुवार को भी सवाल जवाब के लिए आने को कहा था, लेकिन उन्होंने एक दिन के ब्रेक की बात कही थी। अब ऐसे में राहुल गांधी को शुक्रवार को एक बार फिर से एजेंसी के दफ्तर में पेश होना था। इससे पहले ही उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देते हुए तीन दिन की मोहलत मांग ली।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस वक्त राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अभी सोनिया गांधी के पास ही हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशलाय की पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदले की भावना के तहत गांधी परिवार पर हमला कर रही है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…