नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल गांधी ने ED के सामने दूसरे दिन पेशी पहले ट्वीट कर लिखा- सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…

नई दिल्ली।  नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ का आज यानी मंगलवार को दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कबीर दास की जयंती के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सांच […]

Advertisement
नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल गांधी ने ED के सामने दूसरे दिन पेशी पहले ट्वीट कर लिखा- सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 14, 2022 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली।  नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ का आज यानी मंगलवार को दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कबीर दास की जयंती के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सांच बराबरि तप नहीं और झूठ बराबर पाप. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में ईडी ने राहुल गांधी से सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

ईडी ने राहुल गांधी को आज दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी की पेशी पर सोमवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित देश के कई अन्य शहरों में ईडी कार्यालयों के बाहर सत्याग्रह किया और मार्च निकाला. जिसे पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा गया.

राहुल गांधी का तंज

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘साँच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप. जाके हिरदै साँच है, ताकै हृदय आप’. समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.”

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ

दरअसल सोमवार को ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से काफी देर करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी लेकिन राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामलों को लेकर पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दिए. अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार की सुबह करीब 11.10 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे और करीब 20 मिनट तक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने और उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई.

कांग्रेस नेताओं का लगा था जमावड़ा

गौरतलब है कि इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन जताया. अशोक गहलोत, बघेल, रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को यहां हिरासत में ले लिया गया था. राहुल गांधी का काफिला जब ईडी मुख्यालय पहुंचा तो गाड़ी में उनके बगल में प्रियंका गांधी भी बैठी हुई थीं. कांग्रेस के मार्च और सत्याग्रह को देखते हुए पुलिस ने ‘24 अकबर रोड’ कांग्रेस मुख्यालय जाने वाले कई रास्तों पर अवरोधक लगा दिए थे.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement