top news

नेशनल हेराल्ड मामले में ED का एक्शन, मुख्य दफ्तर समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली, मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने अब कांग्रेस समर्थित अखबार नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापेमारी की है, जिस समय ये छापेमारी की गई उस समय दफ्तर में कोई मौजूद नहीं था. वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने यह नया एक्शन लिया है, प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही है. बता दें, इस मामले में 21 और 26 जुलाई को ही सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी. उससे पहले राहुल गांधी से भी लगातार कई दिनों तक ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की गई थी, अब ED की ओर से यह नया एक्शन लिया गया है.

कोलकाता और अन्य शहरों में छापेमारी

दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के अलावा कोलकाता और कई अन्य शहरों में भी ED की छापेमारी जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के बाद ईडी को लगा कि इस केस में छापेमारी किए जाने की जरूरत है. ईडी का कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस पूरे मामले में दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का ही नाम लिया था, इसके अलावा कई ट्रांजेक्शंस की बात सामने आई थी, जिनकी जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेजों की जांच करने की जरूरत है. इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड के दफ्तरों का इस्तेमाल किसलिए किया जाता था, इसकी भी जांच की जाएगी.

राहुल बोले- तानाशाह के फरमान से लड़ना है

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है, और आप कांग्रेस की ताकत हैं. तानाशाह के हर फ़रमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें अंत तक लड़ना है. आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे. आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपकी ज़िंदगी पर पड़ रहा है.’

अहंकारी राजा की छवि चमकाने में फूंके जा रहे अरबों

इसके आगे राहुल गाँधी ने लिखा, ‘इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवा दिया. हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ़्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या देश में है ही नहीं’. देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा है, लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक दे रही है.’

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता के भतीजे ने राहुल को धोया, कहा- कोई ढंग की बात करो…

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…

4 minutes ago

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....

27 minutes ago

आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…

31 minutes ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अगर साबित हुआ दोष तो निकिता को मिल सकती है इतने साल की सजा ?

बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…

1 hour ago

विजय दिवस के मौके पर आठ भारतीय सैनिक पहुंचे बांग्लादेश, मनाएंगे आजादी का जश्न

1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…

1 hour ago

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…

1 hour ago