नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी सोमवार और मंगलवार को उनसे पूछताछ हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस वक्त राहुल गांधी ईडी दफ्तर में मौजूद है। उनके साथ दफ्तर तक प्रियंका गांधी भी साथ गई थी। उधर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बताया कि हमसे कहा गया था कि केवल दो मुख्यमंत्री ही पार्टी मुख्यालय आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। हम किसी प्रकार से पार्टी कार्यालय में पहुंचे है। ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पूरे देश में आज जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हम लोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा। आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगा रहे हैं। आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं। पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है। इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…