लखनऊ, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरूवार को क बड़ा फैसला लेते हुए सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान (National Anthem) को अनिवार्य कर दिया है. हर मदरसे में कक्षा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना होगा।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की गुरूवार को बैठक हुई. जिसमे कई फैसले लिए गए. जिसमें नए सत्र से कक्षा शुरू होने से पहले दुआओं के साथ-साथ राष्ट्रीय गान (National Anthem) को भी गाना अनिवार्य कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौलवी, मुंशी, कालिम, फाजिल की परीक्षाओं को 14 मई से 27 मई के बीच कराने का फैसला लिया गया।
बता दे कि मदरसा बोर्ड के इस फैसले के पर कट्टरपंथियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये योगी सरकार के दोबारा जीतकर सत्ता में आने के बाद का प्रभाव है. हालांकि ज्यादातर मुस्लिम समाज ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि ये देश हमारा भी और हमें अपने राष्ट्रगान पर गर्व है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. इससे पहले भाजपा सरकार ने विज्ञान और गणित के साथ कंप्यूटर की शिक्षा को भी मदरसों में अनिवार्य कर दिया था. योगी सरकार ने सिर्फ कागजों में चल रहे मदरसों पर भी कार्यवाही की थी।
मदरसा बोर्ड में अब बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. बोर्ड की परीक्षा अब 6 प्रश्नपत्रों की होगी. जिसमें कक्षा 1 से 8 तक पाठ्यक्रम में दीनियात के साथ, अंग्रेजी, गणित, हिंदी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र शामिल होंगे. इसके साथ ही मदरसों में अब शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी लगाया जाएगा. छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी नए सत्र से मिलेगी।
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…